scorecardresearch
 

ट्रंप की जीत को शेयर बाजार का सलाम... Sensex-Nifty ने लगाई दौड़, ये 10 शेयर बने रॉकेट

Stock Market Open: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों के नतीजों के बीच जहां ग्लोबल मार्केट में तेजी दर्ज की गई, तो वहीं भारतीय शेयर बाजार ने भी शानदार शुरुआत की. वहीं डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद BSE Sensex-NSE Nifty दोनों इंडेक्स तूफानी तेजी से भागे.

Advertisement
X
शेयर मार्केट में तेजी
शेयर मार्केट में तेजी

शेयर बाजार (Share Market) में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) अपने पिछले बंद की तुलना में 295 अंक की तेजी के साथ 79771 के लेवल पर ओपन हुआ. तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी जोरदार तेजी के साथ 24308.75 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के चलते ग्लोबल मार्केट में तेजी का असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिला है और जैसे ही Donald Trump की जीत का ऐलान हुआ, सेंसेक्स और निफ्टी ने लंबी छलांग लगा दी. सेंसेक्स तो एक बार फिर 80,000 के पार निकल गया.  

ग्लोबल मार्केट में तेजी से उछला बाजार
पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को धमाकेदार शुरुआत की. BSE Sensex मंगलवार के अपने बंद 79,476.63 के लेवल से 295 अंक चढ़कर 79,771.82 के लेवल पर ओपन हुआ. जबकि NSE Nifty 24,213.30 के स्तर की तुलना में बढ़त लेते हुए 24,308.75 के स्तर पर खुला. बाजार में इस तेजी का असर प्री-ओपनिंग सेशन में भी दिखाई दिया था. जब सुबह 9.15 बजे पर शेयर मार्केट ओपन हुआ, तो BSE लार्जकैप के 30 शेयरों में से 22 शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. वहीं 8 शेयर ऐसे रहे, जिनकी शुरुआत लाल निशान पर हुई.  

दोपहर 1 बजे के आसपास जब ट्रंप की जीत का ऐलान हुआ, तो उस समय Sensex 739 अंक की तेजी के साथ 80,216 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. वहीं Nifty 241 की तेजी के साथ 24,454 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. 

Advertisement

ट्रंप को लीड मिलने से बाजार बमबम
अमेरिका में होने वाली किसी भी हलचल का असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिलता है, फिर चाहे बात चुनावों की हो, या फिर US Fed के फैसलों की. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. ग्लोबल ब्रोकरेज पहले से ही ये अनुमान जता रहे थे कि अगर चुनावी नतीजों में डोनाल्ड ट्रंप को जीत मिलती है, तो भारतीय शेयर बाजार में रैली देखने को मिल सकती है. चुनावी नतीजों के दौरान भी ऐसा देखने को मिला और Donald Trump को मिली जीत के बाद तो सेंसेक्स निफ्टी में तूफानी तेजी आ गई. 

गौरतलब है कि ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Emkey Global ने अमेरिकी चुनावों को लेकर जारी अपनी रिपोर्ट में अनुमान जाहिर करते हुए कहा है कि अगर इस इलेक्शन में ट्रंप जीतते हैं, तो फिर भारतीय बाजार में कुछ दिनों तक रैली देखने को मिल सकती है. 

मंगलवार को अचानक उछला था बाजार
बीते कारोबारी दिन मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 78,542 के लेवल पर ओपन हुआ था और कारोबार के दौरान 79,523.13 के लेवल तक उछला था. हालांकि, मार्केट क्लोज होने पर ये 694.39 अंक का तगड़ी बढ़त के साथ 79,476.63 के लेवल पर बंद हुआ था. इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 23,916.50 के लेवल पर खुलने के बाद अंत में 217.95 अंक की तेजी लेकर 24,213.30 के स्तर पर क्लोज हुआ था. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement