scorecardresearch
 

Stock Market: जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, इन 10 बैंकिंग शेयरों ने दिखाया दम

Stock Market Closing: शेयर बाजार में सोमवार को पूरे दिन तेजी के साथ कारोबार हुआ और सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए. इस बीच बैंकिंग शेयरों ने जोरदार रफ्तार बनाए रखी और कोटक बैंक से एक्सिस बैंक तक भागे.

Advertisement
X
शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद
शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद


शेयर बाजार (Stock Market) में सप्ताह के पहले कारोबारी दिनभर ग्रीन जोन में कारोबार हुआ और अंत में दोनों इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी तेजी के साथ बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 256 अंक चढ़कर, तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 100 अंकों की बढ़त के साथ क्लोज हुआ. बाजार में तेजी के बीच बैंकिंग स्टॉक्स आज सबसे तेज भागे और बाजार को सपोर्ट किया. कोटक महिंद्रा बैंक से लेकर यूको बैंक तक के शेयरों ने निवेशकों की मौज कराई. 

Advertisement

82500 के पार बीएसई का सेंसेक्स
बीएसई का सेंसेक्स सोमवार को अपने पिछले बंद 82,188.99 के मुकाबले उछाल के साथ 82,574.55 पर ओपन हुआ था और फिर कुछ ही मिनटों में ये और तेज रफ्तार से भागते हुए 82,669 के दिन के हाई लेवल पर जा पहुंचा था. हालांकि, आखिरी कारोबारी घंटे में इसकी रफ्तार कुछ धीमी पड़ी और Sensex 256.22 अंक या 0.31% की तेजी के साथ 82,445.21 के लेवल पर क्लोज हुआ. 

बात एनएसई के निफ्टी इंडेक्स की करें, तो ये भी दिनभर सेंसेक्स की तरह भागता दिखाई दिया. अपने पिछले बंद 25,003.05 की तुलना में चढ़कर 25,160.10 के लेवल और मार्केट क्लोज होने तक बढ़त के साथ ही कारोबार करता नजर आया. क्लोजिंग पर Nifty 100.15 अंक या 0.40% की तेजी के साथ 25,103.20 के स्तर पर बंद हुआ. 

Advertisement

इन 10 बैंकिंग शेयरों ने दिखाया दम
शेयर बाजार में सोमवार को तेजी के पीछे बैंकिंग और फाइनेंस कंपनियों के शेयरों का बड़ा रोल रहा, जो शुरुआत से ही रॉकेट की तरह भागते हुए नजर आए. इनमें 10 Banking Stocks ने अपना दम दिखाया, जिससे बाजार में बमबम देखने को मिला.  

बैंक का नाम शेयर में तेजी  शेयर का दाम
Kotak Bank 3.20% 2138.55 रुपये
Axis Bank 2.06% 1219.85 रुपये
IndusInd Bank  1.60% 836.35 रुपये
Bandhan Bank 7.23% 186.15 रुपये
Bank Of India 4.02% 129.30 रुपये
Mahabank 3.29% 56.86 रुपये
AU Bank 3.26%  773.95 रुपये
Indian Bank 2.82%  651.55 रुपये
SBI 0.89% 820.05 रुपये
IDFC First 0.85% 72.16 रुपये

सबसे ज्यादा भागने वाले शेयरों में ये नाम भी
तेजी के साथ क्लोजिंग करने वाले अन्य शेयरों की बात करें, तो बीएसई लार्जकैप में शामिल Bajaj Finance Share (2.51%), PowerGrid Share (1.61%) और Maruti Share (1.43%) की तेजी के साथ बंद हुए. इसके अलावा मिडकैप कैटेगरी में शामिल Whirlpool Share (5.36%), IREDA Share (4.83%), JSW Infra Share (4.38%) और Muthoot Finance Share (3.94%) की बढ़त के साथ बंद हुए. स्मॉलकैप कंपनियों में GOCL Corp Share 19.99% और CGCL Share 19.52% की तेजी के साथ बंद हुआ. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement