Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को हरे निशान में खुले. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) ने आज ऊंचाई का नया रिकॉर्ड बनाया. वीआईपी इंडस्ट्री (VIP Industries) में आज 19 फीसदी की जबरदस्त तेजी आई है.
हालांकि आज बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स हरे निशान में दिख रहा है. सुबह बीएसई सेंसेक्स 116 अंकों की तेजी के साथ 54,641.22 पर खुला. सेंसेक्स बढ़ते हुए दोपहर 03:05 बजे के आसपास 349 अंकों की उछाल के साथ 54,874.10 पर पहुंच गया, जो इसका अब तक का ऐतिहासिक ऊंचा स्तर है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 318 अंकों की तेजी के साथ 54,843.98 पर बंद हुआ.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 21 अंक की तेजी के साथ 16,303.65 पर खुला था. बढ़ते हुए निफ्टी 93 अंक की उछाल के साथ 16,375.50 पर पहुंच गया, जो इसका अब तक रिकॉर्ड स्तर है.कारोबार के अंत में निफ्टी 82.15 अंकों की तेजी के साथ 16,364.40 पर बंद हुआ. फार्मा के अलावा अन्य सभी सूचकांक हरे निशान में देखे गए. आईटी,पीएसयू बैंक, रियल्टी, कैपिटल गुड्स इंडिसेज में 1 से 2.5 फीसदी की तेजी आई.
क्यों चमका VIP
VIP इंडस्ट्रीज के शेयर आज करीब 20 फीसदी की तेजी के साथ 52 हफ्ते की ऊंचाई 463.30 रुपये पर पहुंच गए. इसके बाद इसमें अपर सर्किट लगाना पड़ा. हाल में कंपनी ने जून तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. जून 2021 की तिमाही में कंपनी को 3.48 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है, जबकि एक साल पहले की जून तिमाही में कंपनी को 41.67 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. इसी तरह जून 2021 तिमाही में कंपनी की आय भी बढ़कर 201.75 करोड़ रुपये पहुंच गई, जबकि एक साल पहले की जून तिमाही में कंपनी को 40.33 करोड़ रुपये की आय हुई थी.
गुरुवार को VIP इंडस्ट्रीज का शेयर 7.5 फीसदी की तेजी के साथ 415 रुपये पर खुला और बढ़ते हुए सुबह बजे तक फीसदी की तेजी के साथ पर पहुंच गया. बुधवार को यह 386.10 रुपये पर बंद हुआ था. यह शेयर पिछले एक साल में 67 फीसदी और इस साल की शुरुआत से अब तक 25 फीसदी तक बढ़ चुका है.
क्यों टूट रहे मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर
पिछले कुछ दिनों में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली का रुख देखा गया. असल में इसी सोमवार को बीएसई ने शेयरों पर निगरानी की नई व्यवस्था 'ऐड-ऑन प्राइस बैंड फ्रेमवर्क' लागू की है. इसके तहत कई शेयरों की साप्ताहिक, मासिक और त्रैमासिक प्राइस लिमिट होगी और हर दिन भी उनके कारोबार में प्राइस बैंड होगा. यह शेयरों में मैनिपुलेशन के द्वारा भारी उतार-चढ़ाव की आशंका को रोकने के लिए किया जा रहा है. इसकी वजह से मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई, हालांकि आज ये थोड़ा संभले हैं.