scorecardresearch
 

37 दिन में 92 फीसदी चढ़ गए इस कंपनी के शेयर, IPO लिस्ट‍िंग से तीन गुना हो गई कीमत

Share Market IPO सार्वजनिक कंपनी IRCTC का शेयर कमाल कर रहा है. पिछले साल अक्टूबर में इस कंपनी का आईपीओ आया था. यह अपनी लिस्ट‍िंग कीमत से अब करीब 3 गुना कीमत का हो चुका है. बुधवार को इसके शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए.

Advertisement
X
IRCTC के निवेशक हो गए मालामाल
IRCTC के निवेशक हो गए मालामाल

  • बुधवार को IRCTC के शेयर सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गए
  • इस साल अब तक इसका शेयर 92 फीसदी तक चढ़ गया है
  • आईपीओ की लिस्ट‍िंग से तीन गुना हो चुकी है कीमत

सार्वजनिक कंपनी IRCTC का शेयर ऐसी ऊंचाई पर चढ़ते जा रहा है कि पीछे मुड़ने का नाम नहीं ले रहा. इस साल के पिछले 37 कारोबारी सत्र में यह शेयर करीब 92 फीसदी चढ़ चुका है. बुधवार को यह अपनी सर्वकालिक ऊंचाई 1,798 रुपये प्रति शेयर कीमत पर पहुंच गया.

गौरतलब है कि पिछले साल इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के शेयर एनएसई पर 626 रुपये पर लिस्ट हुए थे. यानी तब से अब तक इसके शेयर की कीमत करीब तीन गुना हो चुकी है. 31 दिसंबर 2019 को इसका शेयर 933.45 रुपये पर बंद हुआ था. यानी पिछले 37 कारोबारी दिन (वैसे कुल 50 दिन) में यह शेयर 864 रुपये तक बढ़ चुका है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: जंक बॉन्ड किंग Michael Milken: यूएस मार्केट का वह 'विलेन' जिसे राष्ट्रपति ट्रंप ने दी माफी

पिछले एक महीने में यह शेयर 74.81 फीसदी और एक हफ्ते में 25.87 फीसदी तक चढ़ चुका है. पिछले सिर्फ दो दिन में यह शेयर 17 फीसदी तक चढ़ गया है. बुधवार को शेयर कीमत चढ़ने के बाद आईआरसीटी का बाजार पूंजीकरण 28,592 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.

क्यों चढ़ रहा शेयर

वेल्थडिस्कवरी-ईजेड वेल्थ के डायरेक्टर राहुल अग्रवाल कहते हैं, '1 जनवरी को इस स्टॉक को मिडकैप स्पेस में शामिल कर लिया गया है, जिसकी वजह से नए साल में इस शेयर को बहुत सकारात्मक दिशा मिली है. बजट से पहले इसमें और बढ़त शुरू हुई जो बजट के बाद भी जारी रही, क्योंकि वित्त मंत्री ने निकट भविष्य में तेजस जैसी कई और ट्रेन चलाने की घोषणा की है. रेलवे यात्रियों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग और कैटरिंग में आईआरसीटीसी का एकाध‍िकार है.

इसे भी पढ़ें: दुनिया के सबसे अमीर जेफ बेजोस ने खरीदा Los Angeles का सबसे महंगा मकान, लागत 1178 करोड़ रुपये

कितने पर हुआ था लिस्ट

पिछले साल 14 अक्टूबर को जब IRCTC का आईपीओ आया तो इसकी बेस प्राइस महज 320 रुपये रखी गई थी और इसकी लिस्ट‍िंग ही एनएसई पर 626 रुपये और बीएसई पर 644 रुपये पर हुई थी. इसकी वजह से यह हाल के दिनों का सबसे सफल आईपीओ बन गया है.

Advertisement

गत 12 फरवरी कोआईआरसीटी के नतीजे जारी किए गए जिसके मुताबिक दिसंबर में खत्म तीसरी तिमाही में उसका मुनाफा 179 फीसदी बढ़कर  205.80 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.

(www.businesstoday.in/ से साभार)

Advertisement
Advertisement