अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा शुरू किए गए टैरिफ वॉर (Tariff War) की इफेक्ट देखने को मिला है. इसमें भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) भी शामिल है. लेकिन टैरिफ से मची खलबली के बीच भी बीते सप्ताह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स (Sensex) की टॉप-10 में से पांच कंपनियों ने अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ कमाई कराई है. जी हां, महज चार कारोबारी दिनों में इन कंपनियों के निवेशकों ने 84,000 करोड़ रुपये से ज्यादा छाप डाले. आइए जानते हैं इस दौरान कौन सी कंपनी नंबर-1 रही?
बाजार की उथल-पुथल में जोरदार कमाई
बीता सप्ताह भारतीय शेयर बाजार (Share Market) के लिए खासा उतार-चढ़ाव भरा रहा है. महज चार दिनों का कारोबार हुआ और इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) 207 अंक की गिरावट में रहा, जबकि एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) में भी भी 75.9 अंक की गिरावट आई. बता दें कि 10 अप्रैल को महावीर जयंती के अवसर पर शेयर बाजार में हॉलिडे घोषित था और कोई कारोबार नहीं हुआ था. इस गिरावट के बावजूद HUL से लेकर Reliance तक के निवेशकों को फायदा हुआ. इस दौरान पांच कंपनियों का कुल मार्केट कैप कंबाइंड रूप से 84,559 करोड़ रुपये बढ़ गया.

HUL-RIL कमाई कराने में आगे
पिछले सप्ताह अपने निवेशकों को सबसे ज्यादा फायदा कराने वाली कंपनियों की लिस्ट में पहले पायदान पर हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड रही. इसका मार्केट कैप (HUL Market Cap) बढ़कर 5.56 लाख करोड़ हो गया और इस हिसाब से सिर्फ चार कारोबारी दिनों में ही कंपनी में पैसे लगाने वालों ने ताबड़तोड़ 28,700 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली. वहीं दूसरे नंबर पर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज रही. RIL Market Cap 19,757 करोड़ रुपये की उछाल के साथ बढ़कर 16.50 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
तीन कंपनियों के निवेशकों की भी मौज
एक ओर जहां बाजार में उथल-पुथल देखने को मिली, तो वहीं जिन कंपनियों ने निवेशकों की मौज कराई, उनमें आईटीसी लिमिटेड भी शामिल है और कंपनी की मार्केट वैल्यू में (ITC Market Value) में 15,329 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ, जिसके बाद ये बढ़कर 5.27 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई. वहीं बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप (Bajaj Finance MCap) 12,760 करोड़ रुपये चढ़कर 5.53 लाख करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का मार्केट कैप (Airtel Market Cap) 8,011 करोड़ रुपये उछलकर 10.02 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

इन कंपनियों ने कराया नुकसान
इस बीच अपने निवेशकों को नुकसान कराने वाली कंपनियों में Tata Group की आईटी कंपनी टीसीएस सबसे आगे रही और इसकी मार्केट वैल्यू (TCS Market Value) 24,295 करोड़ घटकर 11.69 लाख करोड़ रुपये रह गई. दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी Infosys का मार्केट कैप भी 17,319 करोड़ रुपये की कमी के साथ घटकर 5.85 लाख करोड़ रुपये रह गया. इसके अलावा SBI MCap 12,271 करोड़ की गिरावट के साथ 6.72 लाख करोड़ रुपये और ICICI Bank MCap 8,913 करोड़ गिरकर 9.34 लाख करोड़ रुपये रह गया. वहीं HDFC Bank Market Cap में 7,958 करोड़ रुपये की कमी आई और ये गिरकर 13.82 लाख करोड़ रुपये रह गया.
मुकेश अंबानी की कंपनी नंबर-1
अब बात करें, बीते सप्ताह मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनियों की लिस्ट में हुए बदलाव के बारे में, तो इस बार भी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस का नंबर-1 की कुर्सी पर दबदबा कायम रहा. इसके बाद क्रमश: एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, बजाज फाइनेंस और आईटीसी का स्थान रहा.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)