ईरान-इजरायल के बीच जारी जंग (Iran-Israel War) बढ़ती जा रही है और अब इसमें अमेरिका की एंट्री ने आग में धी का काम किया है. US के हमलों से बौखलाए ईरान ने इजरायल पर अटैक तेज कर दिया है. हालांकि, ये संघर्ष कई दिनों से जारी है और इसका असर भी अमेरिका से एशिया तक के शेयर बाजारों में गिरावट के रूप में दिखा है, लेकिन वहीं दूसरी ओर भारतीय शेयर मार्केट (Indian Stock Market) अपने निवेशकों पर पैसों की बौछार करता दिखा. जी हां, बीते सप्ताह के पांच कारोबारी दिनों में सेंसेक्स की टॉप-10 वैल्यूएबल कंपनियों में से छह के निवेशकों ने 1.62 लाख करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई की है. सबसे टॉप पर मुकेश अंबानी की रिलायंस (Reliance), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) रहे हैं.
एयरटेल-रिलायंस कमाई कराने में आगे
बीता सप्ताह भू-राजनीतिक हालात खराब होने के बावजूद भारतीय शेयर बाजार निवेशकों (Stock Market Investors) के लिए शानदार साबित हुआ है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) इंडेक्स 1,289.57 अंक या 1.58% की बढ़त में रहा. इस दौरान अपने निवेशकों को सबसे ज्यादा फायदा कराने के मामले में दिग्गज भारतीय टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) आगे रही और इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 54,055.96 करोड़ रुपये के इजाफे के साथ उछलकर 11.04 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया. इसके साथ ही Mukesh Ambani की कंपनी रिलायंस का मार्केट कैप (RIL Market Cap) भी बढ़कर 19.82 लाख करोड़ रुपये हो गया, इस हिसाब से रिलायंस के निवेशकों ने पांच दिन में 50,070.14 करोड़ रुपये छाप डाले.
इन चार कंपनियों को भी फायदा
अपने निवेशकों को मौज कराने वाली अन्य कंपनियों की बात करें, तो लिस्ट में तीसरे पायदान पर HDFC Bank रहा और इसका मार्केट कैप बीते सप्ताह 38,503.91 करोड़ रुपये के इजाफे के साथ 15.07 लाख करोड़ रुपये हो गया. वहीं आईटी दिग्गज इंफोसिस का एमकैप (Infosys MCap) 8,433.06 करोड़ रुपये बढ़ा और ये 6.73 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. तो वहीं दूसरी ओर ICICI Bank MCap 8,012.13 करोड़ रुपये बढ़कर 10.18 लाख करोड़ रुपये, जबकि SBI Market Cap 3,212.86 करोड़ रुपये के इजाफे के साथ 7.10 लाख करोड़ रुपये हो गया.
TCS समेत इन कंपनियों को घाटा?
अब बताते हैं कि बाजार चढ़ने के बाद भी कौन सी ऐसी कंपनियां रहीं, जिनके निवेशकों की गाढ़ी कमाई बीते पांच कारोबारी दिनों में डूब गई. तो इस मामले में बजाज फाइनेंस घाटा कराने में पहले नंबर पर रही. इसका मार्केट कैप (Bajaj Finance MCap) 17,876.42 करोड़ रुपये घटकर 5.62 लाख करोड़ रुपये रह गया. इसके अलावा देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा ग्रुप की TCS की मार्केट वैल्यू में 4,613.06 करोड़ रुपये की कमी आई और ये कम होकर 12.42 लाख करोड़ रुपये रह गया. HUL Market Cap 3,336.42 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5.41 लाख करोड़ रुपये और LIC Market Cap 1,106.88 करोड़ रुपये की गिरावट लेकर 5.92 लाख करोड़ रुपये रह गया.
नंबर-1 पर मुकेश अंबानी की कंपनी
मार्केट कैप में उछाल के साथ मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान 10 कंपनियों की लिस्ट में पहले पायदान पर अपना दबदबा कायम रखे रही. इसके बाद दूसरे नंबर पर HDFC Bank और तीसरे नंबर पर TCS काबिज रही. वहीं बीते सप्ताह सबसे ज्यादा कमाई कराने वाली भारती एयरटेल चौथे, ICICI Bank पांचवे, एसबीआई छठे, इंफोसिस सातवें, LIC आठवें, बजाज फाइनेंस नौंवे और हिंदुस्तान यूनिलीवर दसवें स्थान पर रही.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)