scorecardresearch
 

बिना कुछ गिरवी रखे मिलेगा 2 लाख रुपये तक का लोन, RBI ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा!

अब जिन किसानों को 2 लाख रुपये तक की लोन की आवश्‍यकता होगी, वे बिना किसी संपत्ति को गिरवी रखे ये पैसा पा सकेंगे. हालांकि उन्‍हें पहचान और अन्‍य जरूरी कामों के लिए अन्‍य डॉक्‍यूमेंट देने होंगे. भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से ये ऐलान छोटे और सीमांत किसानों को क्रेडिट लाइन में शामिल करने के लिए किया गया है.

Advertisement
X

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने किसानों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. केंद्रीय बैंक ने किसानों के लिए कोलैटरल फ्री लोन (Collateral Free Loan) लिमिट बढ़ा दी है. अब किसान 2 लाख रुपये तक का लोन बिना कोई चीज गिरवी रखे पा सकेंगे. इससे पहले ये लिमिट 1.6 लाख रुपये थी, जिसे RBI ने साल 2019 में बढ़ाया था. पांच साल बाद किसानों के लिए ऐसा कदम एक बड़े राहत के तौर पर देखा जा रहा है. 

अब जिन किसानों को 2 लाख रुपये तक की लोन की आवश्‍यकता होगी, वे बिना किसी संपत्ति को गिरवी रखे ये पैसा पा सकेंगे. हालांकि उन्‍हें पहचान और अन्‍य जरूरी कामों के लिए अन्‍य डॉक्‍यूमेंट देने होंगे. भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से ये ऐलान छोटे और सीमांत किसानों को क्रेडिट लाइन में शामिल करने के लिए किया गया है. इससे ज्‍यादा किसान लोन का लाभ उठा सकेंगे. RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक में ये फैसला लिया गया है. 

क्‍या होता है कोलैटरल लोन 
कोलैटरल लोन वह लोन है, जिसमें आपको लोन लेते वक्त कोई न कोई सिक्यॉरिटी जमा करनी होती है. मोटे तौर पर लोन दो तरह के होते हैं. पहला अनसिक्योर्ड (पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड पर लोन), जिसमें आपको कोई सिक्यॉरिटी नहीं जमा करनी होती. दूसरा होता है सिक्यॉर्ड लोन जैसे होम लोन, कार लोन, गोल्ड लोन, बिजनस लोन. इन्हें लेते वक्त बैंक आपसे सिक्यॉरिटी लेता है. अब ये सिक्यॉरिटी भी दो तरीके की होती है. पहली प्राइम और दूसरी कोलैटरल सिक्यॉरिटी. अगर कर्जदार लोन नहीं चुका पाता तो सिक्यॉरिटी वाली चीज बेचकर बैंक अपना पैसा निकालता है. 

Advertisement

कहां से ले सकते हैं कोलैटरल फ्री लोन? 
प्राइवेट और सरकारी दोनों बैंक दोनों से कोलैटरल फ्री लोन लिया जा सकता है. इसके लिए ब्‍याज दर 10.50 फीसदी से ज्‍यादा होती है. कोलैटरल फ्री लोन बिना किसी संपत्ति की गारंटी के दे दिया जाता है. 

RBI ने नहीं बदला रेपो रेट 
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट में इस बार भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. अभी भी रेपो रेट 6.50 फीसदी पर स्थिर है. यह 11वीं बार है जब रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement