राष्ट्रीय तेल कंपनियों द्वारा हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपडेट की जाती हैं. आज यानी 25 जनवरी 2024 के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई फेरबदल देखने को नहीं मिला है. हालांकि, खबर है कि तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 5 से 10 रुपये तक की कमी कर सकती हैं. माना जा रहा है कि अगर कच्चे तेल की कीमतें स्थिर रहीं तो पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी की जा सकती है.
खबर के मुताबिक, तेल कंपनियां इस महीने वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती (Petrol-Diesel slash) करने पर विचार करेंगी. कंपनियों के इस कदम से महंगाई (Inflation) को लेकर थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. कच्चे तेल की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव जारी है. हालांकि, ये 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे बना हुआ है. आइए जानते हैं महानगरों समेत देशभर में आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट.
यहां चेक करें आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत
दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें
IOCL के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में आज भी एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही टिका है. इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर पर ही टिका हुआ है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
Check Petrol Price Here
दिल्ली-NCR में तेल की कीमत
| शहर का नाम | पेट्रोल रु.लीटर | डीजल रु.लीटर |
| दिल्ली | 96.72 रुपये | 89.62 रुपये |
| नोएडा | 97.00 रुपये | 89.76 रुपये |
| गाजियाबाद | 96.58 रुपये | 89.75 रुपये |
| गुरुग्राम | 96.71 रुपये | 89.72 रुपये |
बता दें कि राष्ट्रीय स्तर पर तो लंबे समय से पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. हालांकि, राज्य स्तर पर कई इलाकों में तेल की कीमतों में फेरबदल देखने को मिल रहा है. नोएडा में पिछले कई दिनों में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिला है.
Check Diesel Price Here
SMS से ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव
बता दें कि राज्य सरकारें ईंधन की कीमतों पर अपने हिसाब से वैट (VAT) लगाती हैं, इसलिए अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग-अलग होते हैं. आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.