अहमदाबाद में बीते दिनों एअर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI171 के क्रैश होने की घटना के बाद एयरलाइंस ने परिचालन को स्थिर करने की आवश्यकता पर जोर दिया है और इसके तहत वाइडबॉडी विमानों पर अंतरराष्ट्रीय सेवाओं में अस्थायी रूप से कटौती का ऐलान किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, Air India ऐसे 15% उड़ानों की कटौती करने जा रही है. कंपनी की ओर से उठाए जा रहे इस कदम के पीछे ग्लोबल तनाव के साथ ही सुरक्षा निरीक्षण भी वजह हैं.
6 दिन में 83 इंटरनेशन फ्लाइट कैंसिल
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेन क्रैश की घटना पर शोक जाहिर करते हुए Air India एयरलाइन ने इस फैसले को एक दुखद, लेकिन आवश्यक कदम बताया है. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हमारे यात्रियों, रेग्युलेटर्स, एविएशन मिनिस्ट्री और पूरे भारत के निरंतर समर्थन से हम इस दुखद घटना से और अधिक मजबूत होकर उभरेंगे. मिडिल ईस्ट में भू-राजनीतिक तनाव, यूरोप और पूर्वी एशिया में रात के समय हवाई क्षेत्र में कर्फ्यू और एयर इंडिया के इंजीनियरिंग और फ्लाइट स्टाफ द्वारा अपनाए गए सुरक्षा दृष्टिकोण समेत तमाम बाहरी दिक्कतों के चलते परिचालन में चुनौतियां पेश आई हैं और इन वजहों से पिछले छह दिनों में ही एअर इंडिया की 83 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द हुई हैं.
20 जून से 15% उड़ानों में कटौती!
Air India की ओर से कहा गया है कि वर्तमान में इस तरह की जटिल परिस्थितियों को देखते हुए एयरलाइन अगले कुछ हफ्तों के लिए वाइडबॉडी विमानों (Widebody Aircraft) पर अपनी अंतरराष्ट्रीय सेवाओं में 15% की कटौती करने का फैसला किया है. यह कटौती 20 जून से प्रभावी हो सकती है और कम से कम जुलाई के मध्य तक इसके लागू रहने की उम्मीद है. कंपनी की ओर से बताया गया कि इस कदम से बेड़े की उपलब्धता बढ़ाने और अप्रत्याशित व्यवधानों को कम करने में मदद मिलेगी. एअर इंडिया ने प्रभावित यात्रियों को पहले से सूचित करने, उन्हें वैकल्पिक उड़ानों में सीट दिलाने और बिना किसी लागत के टिकट के पैसों की वापसी की पेशकश का भरोसा दिलाया है.
Air India to reduce international services
on widebody aircraft by 15%
Move to ensure stability of operations, better efficiency and minimise inconvenience to passengers
Air India remains in mourning on the tragic loss of 241 passengers and crew members aboard flight AI171. Our…— Air India (@airindia) June 18, 2025
क्रैश में प्रभावित परिवारों के साथ
एयरलाइन ने Ahmedabad Plane Crash स्थल पर यात्रियों, चालक दल और नागरिकों की मौत पर शोक जाहिर करते हुए प्रभावित लोगों और परिवारों का समर्थन करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. एअर इंडिया ने बयान में कहा कि हम मृतकों के परिवार के सदस्यों को अपने बड़े परिवार का हिस्सा मानते हैं और उन सभी के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़े हैं. इसमें बताया गया कि Air India एविएशन मिनिस्ट्री और गुजरात सरकार के साथ मिलकर टाटा समूह (Tata Group) के वॉलेंटियर्स के जरिए परिजनों को रसद, मेडिकल सुविधाएं समेत अन्य सहायता दे रहे हैं.
12 जून को हुआ था दिल दहला देने वाला हादसा
गौरतलब है कि बीते 12 जून को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद विमान संख्या AI 171 मेघानी नगर में एक मेडिकल हॉस्टल की इमारत से टकरा गई थी, जिसमें 241 यात्रियों सहित लगभग 270 लोगों की मौत हो गई थी. विमान में सवार भारतीय मूल के एक ब्रिटिश नागरिक रमेश विश्वास कुमार एकमात्र ऐसे यात्री थे, जो हादसे में जिंदा बच निकले थे. रिपोर्ट की मानें, तो इस घटना की जांच जारी रहने के कारण, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने Air India एयरलाइन के बोइंग 787 बेड़े के लिए सुरक्षा निरीक्षण को बढ़ाने का आदेश दिया है. 33 विमानों में से 26 को संचालन के लिए मंजूरी दे दी गई है. इसके साथ ही एहतियात के तौर पर अब Boeing 777 बेड़े पर भी इसी तरह की जांच की जाएगी.