scorecardresearch
 

ऑल टाइम हाई से 72% टूटा OLA इलेक्ट्रिक का शेयर... सभी निवेशकों को तगड़ा नुकसान, फिर आएगी तेजी?

साल 2024 में 2 अगस्‍त को ओला इलेक्ट्रिक का IPO आया था और 9 अगस्‍त को इसकी लिस्टिंग हुई थी. लिस्टिंग के बाद इस शेयर ने हर दिन प्रॉफिट देना शुरू किया था और देखते ही देखते यह शेयर अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया.

Advertisement
X
ओला इलेक्ट्रिक शेयर
ओला इलेक्ट्रिक शेयर

साल 2024 के सितंबर महीने से शेयर बाजार में गिरावट आना शुरू हुआ था, जिसके बाद से कई कंपनियों के शेयर भरभराकर टूटने लगे. खासकर स्मॉलकैप से मिडकैप तक के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली. आलम ये है कि अभी तक कई कंपनियों के शेयर अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर नहीं पहुंच पाए हैं. इसी में से एक शेयर  Ola Electric है. 

साल 2024 में 2 अगस्‍त को ओला इलेक्ट्रिक का IPO आया था और 9 अगस्‍त को इसकी लिस्टिंग हुई थी. लिस्टिंग के बाद इस शेयर ने हर दिन प्रॉफिट देना शुरू किया था और देखते ही देखते यह शेयर अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था. 20 अगस्‍त 2024 को यह शेयर अपने ऑल टाइम हाई लेवल 157 रुपये पर था, जो कभी एनएसई पर 75 रुपये पर लिस्‍ट हुआ था. अब आलम है कि यह अपने ऑल टाइम हाई से 72% टूट चुका है. 

शेयर 6 फीसदी टूटा
मंगलवार को ट्रेडिंग के दौरान ओला इलेक्‍ट्र‍िक का शेयर 6 फीसदी गिरकर 43 रुपये पर आ गया. क्‍योंकि कंपनी ने ब्लॉक डील में 0.8% इक्विटी या करीब 44 लाख शेयर 44.10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचा. जिस कारण कंपनी के शेयर ने अभी तक का सबसे निचला स्‍तर छू लिया. इसी महीने एक और ब्‍लॉक डील में कंपनी ने 731 करोड़ रुपये के 14.22 करोड़ शेयर बेचे थे. इस डील में हुंडई मोटर्स ने अपनी हिस्‍सेदारी बेची है.

Advertisement

OLA Electric का शेयर प्रदर्शन
एक महीने के दौरान ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में 18.26 फीसदी की गिरावट आई है. छह महीने में यह शेयर 55 फीसदी गिरा है. इसके अलावा, 3 महीने में शेयर ने 24 फीसदी का नुकसान कराया है. यह कहना गलत नहीं होगा कि जिसने भी ओला के शेयर खरीदे होंगे, वह अभी नुकसान में होगा. चाहे उसे आईपीओ के दौरान ही शेयर अलॉट क्‍यों ना हुए हों? 

क्‍या वापस आएगी तेजी? 
7 एनालिस्‍ट ने ओला इलेक्‍ट्र‍िक पर अपना कवरेज शुरू किया है, जिसमें से 2 ने स्‍टॉन्‍ग सेल की रेटिंग, एक ने सेल रेटिंग और 1 ने बॉय रेटिंग दी है. इसके अलावा, एक ने स्‍टॉन्‍ग बाय रेटिंग और 2 ने होल्‍ड करने की सलाह दी है. कुछ एक्‍सपर्ट का ये भी कहना है कि कंपनी के मार्केट शेयर, सेल और प्रॉफिट में गिरावट हुई है. ऐसे में जबतक अर्निंग सही नहीं हो जाती तबतक इसके वापस ऑल टाइम हाई पर पहुंचने की संभावना कम है. 

(नोट- यहां एक्‍सपर्ट्स की ओर से बताई गई जानकारियां उनके अपने विचार है. आजतक.इन इसकी जिम्‍मेदारी नहीं लेता है. किसी भी निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement