फैशन और ब्यूटी के ई-कॉमर्स फर्म Nykaa के IPO आईपीओ के लिस्ट होते ही इसके 6 अधिकारी मालामाल हो जाएंगे. इनको एक झटके में ही कुल मिलाकर 850 करोड़ रुपये का फायदा हो जाएगा. ये 6 लोग Nykaa के अलग-अलग सेगमेंट के टॉप अधिकारी हैं. भारतीय शेयर बाजार में Nykaa का IPO इसी हफ्ते 28 अक्टूबर को खुलने वाला है. इसकी लिस्टिंग अगले महीने होगी.
असल में इन अधिकारियों के पास पहले से ही कंपनी के शेयर और एंप्लॉयी स्टॉक ऑप्शंस (ESOPs) हैं. आईपीओ में इनकी बिक्री से उन्हें पहले दिन ही करोड़ों की रकम मिलेगी.
किसको कितना मिलेगा
अंग्रेजी अखबार मिंट के मुताबिक कंपनी के प्राइवेट लेबल डिविजन FSN ब्रांड्स की चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) रीना छाबड़ा को इश्यू जारी होने के बाद 250 करोड़ रुपये मिलेंगे. उनके पास 21 लाख शेयर और 1.20 लाख एंप्लॉयी स्टॉक ऑप्शंस (ESOPs) है. छाबड़ा FSN ब्रांड्स से मई 2016 से ही जुड़ी हुई है.
इसी तरह, Nykaa का मैन बिजनेस देखने वाले नायका के सीईओ निहिर पारेख के पास 20 लाख शेयर और 1.20 लाख ESOPs हैं. इस हिसाब से इनके शेयरों की वैल्यू 245 करोड़ रुपये है. पारेख 2015 में कंपनी से जुड़े हैं.
तीसरे नंबर पर Nykaa E-Retail के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) संजय सूरी आते हैं. उनके पास 18 लाख शेयर और 1.5 लाख ESOPs है. इनके शेयरों की कुल वैल्यू 220 करोड़ रुपये है.
Nykaa E-Retai के चीफ सप्लाई चेन ऑफिसर मनोज जायसवाल के पास 63 करोड़ रुपये के शेयर और ESOPs हैं. वहीं कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) अरविंद अग्रवाल के पास 45 करोड़ रुपये के शेयर हैं. Nykaa फैशन के चीफ बिजनेस ऑफिसर गोपाल अस्थाना के शेयरों और ऑप्शन का मूल्य करीब 29 करोड़ रुपये है.
कब हो सकती है लिस्टिंंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आईपीओ में शेयरों का आवंटन 8 नवंबर तक फाइनल हो सकता है और लिस्टिंग की संभावित डेट 11 नवंबर है. गौरतलब है कि शेयर बाजार में तेजी के हाल के दौर में निवेशकों ने आईपीओ से खूब पैसा बनाया है, ऐसे में अब हर आईपीओ का निवेशक बेसब्री से इंतजार करते हैं.