scorecardresearch
 

28 अक्टूबर को ओपन होगा Nykaa का IPO, ग्रे मार्केट प्रीमियम में उछाल!

अक्टूबर महीने के आखिरी हफ्ते में FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड के मालिकाना हक वाली कंपनी Nykaa का आईपीओ ओपन होने वाला है.  यह IPO रिटेल निवेशकों के लिए 28 अक्टूबर को खुलेगा, और 1 नवंबर को बंद होगा. 

Advertisement
X
आईपीओ में निवेश का मौका
आईपीओ में निवेश का मौका
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Nykaa का IPO 1 नवंबर को बंद होगा
  • ग्रे मार्केट में 60% प्रीमियम पर कारोबार

अक्टूबर महीने के आखिरी हफ्ते में FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड के मालिकाना हक वाली कंपनी Nykaa का आईपीओ ओपन होने वाला है.  यह IPO रिटेल निवेशकों के लिए 28 अक्टूबर को खुलेगा, और 1 नवंबर को बंद होगा. 

कंपनी ने इस IPO के लिए प्राइस बैंड 1,085 से 1,125 रुपये प्रति शेयर तय किया है. ब्यूटी प्रोडक्ट्स की ऑपरेटर यह कंपनी IPO के जरिए 5,352 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसमें से 630 करोड़ रुपये फ्रेश इक्विटी के जरिए जुटाया जाएगा. प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स 4.31 करोड़ शेयर बेचेंगे. इसका मूल्य 4,723 करोड़ रुपये होगा. 

कंपनी का प्लान

कंपनी IPO की रकम में से 130 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने के लिए उपयोग करेगी. जबकि 200 करोड़ रुपये ब्रांड्स की मार्केटिंग पर खर्च करेगी. FSN ई-कॉमर्स का वैल्यूएशन इस समय 7.1 अरब डॉलर आंका जा रहा है. 

इस आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में काफी हलचल है. ग्रे मार्केट में इसका भाव सोमवार को 60% प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था. इस समय ग्रे मार्केट में यह 650 से 675 रुपये के प्रीमियम पर यानी 1,700 रुपये से ऊपर कारोबार कर रहा है. 

Advertisement

कंपनी के बारे में 

Nykaa को 2012 में इन्वेस्टमेंट बैंकर फाल्गुनी नायर ने शुरू किया था. वे पहले कोटक महिंद्रा बैंक में थीं. नायका मल्टीब्रांड ब्यूटी और पर्सनल केयर प्लेटफॉर्म है, जो फैशन और लाइफ स्टाइल सेगमेंट में अब अपने पांव पसार रही है. 

नायका भारत की दूसरी स्टार्टअप कंपनी है, जो आईपीओ लॉन्च करने वाली है. इसके पहले जोमैटो ने इसी साल IPO लाया था. इसके साथ ही पेटीएम, मोबिक्विक, पॉलिसीबाजार जैसे स्टार्टअप भी इसी साल IPO लाने वाले हैं. 


 

Advertisement
Advertisement