बीता सप्ताह शेयर बाजार (Stock Market) के लिए तमाम ग्लोबल चुनौतियों के बीच भी शानदार साबित हुआ और भारतीय बाजार ने अपना दम दिखाया. Sensex-Nifty में तेजी के साथ हुए कारोबार के बीच मार्केट वैल्यू के लिहाज से सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से 9 कंपनियों ने निवेशकों की दौलत में ताबड़ातोड़ इजाफा किया. इस बीच इन कंपनियों को मार्केट कैपिटल कंबाइंड रूप से 3.35 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाली रिलायंस (Reliance) में पैसे लगाने वालों ने तो महज पांच दिन में ही 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा छाप डाले, तो वहीं टाटा ग्रुप की TCS से लेकर HDFC Bank तक को जोरदार फायदा हुआ है.
रिलायंस ने करा दी निवेशकों की मौज
बीते सप्ताह जब-जब शेयर बाजार (Share Market) में उछाल आया, तो देश के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (India's Richest Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर (RIL Stock) रॉकेट की तरह भागता हुआ नजर आया. इसका असर ये हुआ कि रिलायंस का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 19.72 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया और इस हिसाब से रिलायंस के निवेशकों ने सिर्फ पांच दिन में ही 1.06 लाख करोड़ रुपये की तगड़ी कमाई कर डाली.
इन 8 कंपनियों को भी तगड़ा फायदा
Reliance के अलावा जिन आठ कंपनियों की मार्केट वैल्यू में इजाफा हुआ है, उनमें दूसरे नंबर पर आईसीआईसीआई बैंक रहा. ICICI Bank MCap 46,306.99 करोड़ रुपये बढ़कर 10.36 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसके अलावा टाटा ग्रुप (Tata Group) की आईटी कंपनी का एमकैप (TCS Market Cap) 43,688.4 करोड़ रुपये के इजाफे के साथ 12.89 लाख करोड़ रुपये हो गया. इस बीच Infosys ने भी अपनी मार्केट वैल्यू में 34,281.79 करोड़ रुपये जोड़े और ये बढ़कर 6.60 लाख करोड़ रुपये हो गई.
HDFC Bank की बात करें, तो बीते पांच कारोबारी दिनों में इस बैंक की मार्केट वैल्यू 34,029.11 करोड़ रुपये बढ़कर 14.80 लाख करोड़ रुपये हो गई और इसने देश की नंबर-2 कंपनी की कुर्सी पर अपना कब्जा जमाए रखा. अन्य कंपनियों में Bajaj Finance MCap 32,730.72 करोड़ रुपये बढ़कर 5.69 लाख करोड़ रुपये, ITC MCap 15,142.09 करोड़ रुपये की बढ़त से 5.45 लाख करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की मार्केट वैल्यू 11,111.15 करोड़ रुपये बढ़कर 7.06 लाख करोड़ रुपये और HUL Market Cap 11,054.83 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5.59 लाख करोड़ रुपये हो गई.
इस टेलीकॉम कंपनी का घाटा
पिछले सप्ताह शेयर बाजार की चाल पर नजर डालें, तो हफ्ते के पांच कारोबारी दिनों में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंजा का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इंडेक्स 2,876.12 अंक या 3.61 फीसदी की बढ़त में रहा और इसमें शामिल कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ताबड़तोड़ इजाफा देखने को मिला, लेकिन इस बीच टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल के एमकैप में गिरावट आई और Bharti Airtel Market Cap 19,330.14 करोड़ रुपये घटकर 10.34 लाख करोड़ रुपये रह गया.
नंबर-1 की कुर्सी पर रिलायंस का दबदबा
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Mukesh Ambani Reliance) ने मार्केट वैल्यू के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनियों की Top-10 लिस्ट में नंबर एक पायदान पर अपना दबदबा कायम रखा है. इसके बाद क्रमश: एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, एचयूएल, आईटीसी का स्थान रहा.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)