scorecardresearch
 

बग्गी से आए अनंत-राधिका... फिर मुकेश अंबानी की भावुक बातें, 'आज जामनगर को ऊपर से देख खुश होंगे पिताजी'

अनंत अंबानी और उनकी होने वाली पत्‍नी राधिका मर्चेंट बग्‍गी पर सवार होकर आयोजन स्‍थल पर पहुंचे. मुकेश अंबानी ने दोनों को जिंदगी की नई पारी की शुभकामनाएं देते हुए अपने पिता को भी याद किया.

Advertisement
X
Mukesh Ambani welcome speech
Mukesh Ambani welcome speech

इस वक्त देश-दुनिया की तमाम बड़ी हस्तियों का जमावड़ा गुजरात के जामनगर में लगा है. एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने जामनगर को एक नई पहचान दी है. दरअसल, मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इससे पहले जामनगर में तीन दिनों का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन चल रहा है, जिसका आगाज 1 मार्च को हो गया है.

स्वागत में मुकेश अंबानी की स्पीच

मुकेश अंबानी के आमंत्रण पर तमाम बड़े उद्योगपति, क्रिकेटर और कलाकार जामनगर पहुंचे हैं, मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग, बिल गेट्स समेत बड़ी हस्तियां जामनगर की शोभा बढ़ा रही हैं. मेहमानों के स्वागत में भारतीय परंपरा की झलक दिखाई दी, बेहद भावुक अंदाज में मुकेश अंबानी ने मेहमानों का स्वागत किया. 
 
मुकेश अंबानी ने स्‍वागत करते हुए कहा, 'हमारे सम्मानित मित्र और परिवार, आप में से प्रत्येक को नमस्ते और गुड इवनिंग. भारतीय परंपरा में हम मेहमानों को आदरपूर्वक अतिथि कहते हैं. 'अतिथि देवो भव'. इसका मतलब है मेहमान भगवान की तरह होते हैं.' 

आगे मुकेश अंबानी कहते हैं, 'जब मैंने आपको नमस्ते किया, तो इसका मतलब था कि मेरे अंदर का देवता आपके अंदर के देवता को स्वीकार करके प्रसन्न है. आप सब ने इस शादी के माहौल को मंगलमय बना दिया है. इसके लिए दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद!

Advertisement

बग्गी से पहुंचे अनंत-राधिका

इस बीच अनंत अंबानी और उनकी होने वाली पत्‍नी राधिका मर्चेंट बग्‍गी पर सवार होकर आयोजन स्‍थल पर पहुंचे. मुकेश अंबानी ने दोनों को जिंदगी की नई पारी की शुभकामनाएं देते हुए अपने पिता को भी याद किया. उन्होंने कहा, 'मुझे यकीन है कि आज धीरूभाई बहुत खुश होंगे, क्योंकि हम उनके सबसे दुलारे पोते अनंत की जिंदगी के सबसे खुशनुमा पल का जश्न मना रहे हैं, और वो भी जामनगर में' 

मुकेश अंबानी ने बताया कि जामनगर मेरे और मेरे पिता के लिए कर्मभूमि बन गई है. यह एक ऐसा स्थान जहां उन्हें अपना मिशन, जुनून और उद्देश्य मिला. जामनगर पूरी तरह से बंजर भूमि थी, तीस साल पहले यह एक रेगिस्तान था. लेकिन आज जामनगर में हम उनके सपनों को साकार कर रहे हैं. 

जामनगर रिलायंस के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ बन गया है. यह एक ऐसी जगह बनी हुई है, जहां हम भविष्य के व्यवसाय और अद्वितीय परोपकारी पहल शुरू करते हैं.

अंबानी परिवार का मकसद

मुकेश अंबानी की मानें तो उनके परिवार का एकमात्र उद्देश्य भारत की समृद्धि को बढ़ाना और जिसमें सभी की भलाई हो उसमें योगदान देना है.  अंबानी बोले, 'पूरी विनम्रता से, मैं कहता हूं कि जामनगर आपको एक नए भारत के उदय की झलक देगा जो जीवंत, आशावादी और आत्मविश्वास से भरा है.'

Advertisement

अनंत की तारीफ में...

इसके बाद मुकेश अंबानी ने अनंत अंबानी को लेकर इमोशनल बातें कहीं, कहा, 'मैं जब भी अनंत को देखता हूं, तो मुझे उसमें अपने पिता धीरूभाई नजर आते हैं. अनंत की भी सोच मेरे पिता की तरह है, कि कुछ भी असंभव नहीं है.'  इसके अलावा उन्होंने कहा कि संस्कृत में अनंत का मतलब है... जिसका कोई अंत ना हो. मुझे भी अनंत में अनंत शक्ति दिखती है. आखिर में मुकेश अंबानी ने कहा कि आप सभी भी अनंत और राधिका को आशीर्वाद दीजिए.

गौरतलब है कि जामनगर के रिलायंस ग्रीन्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित समारोह में मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर सहित करीब 2000 अधिक मेहमान शामिल हो रहे हैं.

अमेरिकी गायक जे ब्राउन और लोकप्रिय रैपर निकी मिनाज के संगीत निर्देशक एडम ब्लैकस्टोन भी प्री-वेडिंग पार्टी में शामिल होने पहुंचे. इसके अलावा पॉप सिंगर रेहाना भी इस समारोह में शिकरत पहुंची हैं, शुक्रवार को रेहाना ने दमदार परफोरसमेंस दिया. अभी कार्यक्रम 3 मार्च तक चलेगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement