scorecardresearch
 

MRF नए हाई पर... तो महिंद्रा ने मचाया गदर, शेयर बाजार में तेजी के बीच इन 10 शेयरों का धमाल

Stock Market Rise: शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और इस बीच जहां देश के सबसे महंगे स्टॉक MRF Share ने लंबी छलांग लगाते हुए नया ऑल टाइम हाई लेवल छू लिया, तो मारुति और महिंद्रा जैसी कंपनियों के शेयर भी उछाल मारते नजर आए.

Advertisement
X
शेयर मार्केट में गुरुवार को तेजी के साथ कारोबार
शेयर मार्केट में गुरुवार को तेजी के साथ कारोबार

शेयर बाजार (Stock Market) में गुरुवार को तेज शुरुआत हुई और सेंसेक्स-निफ्टी ने ओपनिंग से साथ ही रफ्तार पकड़ ली. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) जहां 300 अंक से ज्यादा उछलकर कारोबार कर रहा था, तो वहीं नेशनल स्टॉक का निफ्टी भी सेंसेक्स की चाल से चाल मिलाता नजर आया. ये इंडेक्स भी करीब 100 अंकों की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था. इस बीच देश के सबसे महंगा स्टॉक्स MRF Share छलांग लगाता नजर आया, तो महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M Share) और मारुति (Maruti Stock) ने भी बाजार को सपोर्ट किया. 

खुलते ही दौड़ पड़े सेंसेक्स-निफ्टी
बीएसई का सेंसेक्स सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन अपने पिछले बंद 83,409.69 की तुलना में तेजी लेते हुए 83,540.74 पर ओपन हुआ था और फिर इसकी रफ्तार तेज होती गई. घंटेभर के कारोबार के बाद BSE Sensex 83,781.59 पर कारोबार करता दिखाई दिया. बात एनएसई के निफ्टी की करें, तो ये भी अपने पिछले बंद 25,453.40 के लेवल से उछलकर 25,505.10 पर खुला था और फिर अपनी रफ्तार तेजी करते हुए 25,567.50 के लेवल पर जा पहुंचा.   

ग्लोबल बाजारों में तेजी के चलते भारतीय शेयर मार्केट की शुरुआत भी पॉजिटिव रही. शुरुआती कारोबार में बाजार में मौजूद 1539 कंपनियों के शेयरों ने अपने पिछले बंद के मुकाबले बढ़त हासिल करते हुए ग्रीन जोन में ट्रेडिंग शुरू की. तो वहीं 872 कंपनियों के स्टॉक्स ऐसे थी, जो गिरावट के साथ रेड जोन में खुले. इसके अलावा 129 शेयरों की स्थिति में किसी भी तरह का कोई चेंज देखने को नहीं मिला. 

Advertisement

ओपनिंग पर गिरने और चढ़ने वाले शेयर
मार्केट ओपन होने के साथ ही जिन शेयरों ने बढ़त के साथ ग्रीन जोन में कारोबार की शुरुआत की थी, उनमें M&M, HDFC Bank Share, Asian Paints, Tata Steel, Shriram Finance, ICICI Bank के शेयर शामिल थे. वहीं दूसरी ओर  Kotak Mahindra Bank, Bajaj Finance, Bajaj Finserv, और Axis Bank के स्टॉक्स गिरावट के साथ ओपन हुए थे. 

देश का सबसे महंगा शेयर नए हाई पर 
शेयर मार्केट में तेजी के बीच तमाम शेयरों ने अपना दम-खम दिखाया. सबसे ज्यादा भागने वाले 10 शेयरों की बात करें, तो इनमें लार्जकैप कैटेगरी में शामिल ONGC Share (2%), M&M Share (1.80%), HDFC Bank Share (1.10%), Infosys Share (1.05%) की तेजी लेकर कारोबार कर रहा था. वहीं मिडकैप कंपनियों में शामिल Honaut Share (5.28%), Thermax Share (3.54%), M&M Finance Share (3.48%), Oil India Share (3.14%) और Voltas Share (3%) की उछाल के साथ ट्रेड कर रहा था.

इसके अलावा देश का सबसे महंगा MRF Share भी गुरुवार को शुरुआत से ही तेजी पकड़े दिखा और अपने नए 52 वीक के हाई लेवल पर पहुंच गया. ये स्टॉक 1,48,075 रुपये पर ट्रेड कर रहा था और इसका मार्केट कैप (MRF Market Cap) बढ़कर 62220 करोड़ रुपये हो गया.  

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement