scorecardresearch
 

Microsoft Stock Crash: झटके में ₹32 लाख करोड़ स्वाहा... कई अरबपतियों की संपत्ति से ज्यादा, IT शेयर को हुआ क्या?

Microsoft Stock Crash: दुनिया की दिग्गज आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के शेयर में अचानक पांच साल की सबसे बड़ी गिरावट आई और गुरुवार को US Market में कारोबार खत्म होने तक ये 10% टूट गया. इससे कंपनी के निवेशकों को एक ही दिन में कई टॉप अरबपतियों की नेटवर्थ से ज्यादा का नुकसान हो गया.

Advertisement
X
आईटी कंपनी के शेयर में 2020 के बाद सबसे बड़ी एक दिनी गिरावट (Photo: Reuters)
आईटी कंपनी के शेयर में 2020 के बाद सबसे बड़ी एक दिनी गिरावट (Photo: Reuters)

दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल अरबपति बिल गेट्स द्वारा को-फाउंडेड माइक्रोसॉफ्ट का शेयर बुरी तरह क्रैश (Microsoft Stock Crash) हो गया और इसमें बीते पांच साल की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली. खास बात ये है कि शेयर क्रैश होने से कंपनी के निवेशकों की संपत्ति में बहुत बड़ी गिरावट आई और एक झटके में उन्हें 357 अरब डॉलर (करीब 32 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा) नुकसान हो गया. आईटी दिग्गज को हुए नुकसान का ये आंकड़ा दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों (Top-10 Billionaires) की लिस्ट में शामिल कई रईसों की संपत्ति से ज्यादा है. आइए जानते हैं कंपनी में ऐसा क्या हुआ? 

एक दिन में 10% की बड़ी गिरावट
Microsoft Share ने बीते 2020 के बाद सबसे बड़ी गिरावट बीते कारोबारी दिन गुरुवार को देखी और कंपनी का स्टॉक 10 फीसदी तक फिसल गया. ये इन पांच सालों में सबसे बड़ी एकदिन गिरावट है. इस वजह से एक झटके में आईटी कंपनी की मार्केट वैल्यू में 357 अरब डॉलर की भारी कमी आई और इसके चलते Microsoft Market Cap कारोबार के अंत तक गिरते हुए 3.22 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया. ये आईटी शेयर अपने पिछले बंद के मुकाबले गिरावट लेकर रेड जोन में 439.99 डॉलर पर ओपन हुआ था और फिर फिसलते हुए 421.02 डॉलर के लो-लेवल पर आ गया. 

क्यों बिखर गया माइक्रोसॉफ्ट स्टॉक?
बात करें, माइक्रोसॉफ्ट शेयर में अचानक आई इस बड़ी गिरावट के पीछे के कारणों के बारे में, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की इनकम रिपोर्ट ने निवेशकों को निराश किया, जिससे उनका सेंटीमेंट बिगड़ गया और निवेशकों की तगड़ी बिकवाली के चलते शेयर बिखरता चला गया. निवेशकों को माइक्रोसॉफ्ट रिपोर्ट में जो खामियां नजर आईं, उनमें Azure और अन्य क्लाउड सर्विसेज के लिए सबसे महत्वपूर्ण ग्रोथ का आंकड़ा 39% रहा, जो StreetAccount के 39.4% के अनुमान से कम है. इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट ने Windos समेत मोर पर्सनल कंप्यूटिंग सेगमेंट से वित्तीय तीसरी तिमाही में लगभग 12.6 अरब डॉलर के रेवेन्यू का अनुमान लगाया है, जो 13.7 अरब डॉलर के अनुमान से कम है, साथ ही अनुमानित ऑपरेशनल मार्जिन भी कम रहा है. 

Advertisement

माइक्रोसॉफ्ट की वित्त प्रमुख एमी हुड ने तर्क दिया कि अगर कंपनी ने अपनी आंतरिक जरूरतों को प्राथमिकता देने के बजाय ग्राहकों को अधिक डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर आवंटित किया होता, तो क्लाउड का परिणाम और भी बेहतर हो सकता था. वहीं एनालिस्ट बेन रीट्जेस ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट को डेटा सेंटर का निर्माण और अधिक तेजी से करने की आवश्यकता है.

कई अरबपतियों की संपत्ति से ज्यादा डूबा
Microsoft Stock Crash होने से कंपनी की मार्केट वैल्यू में महज एक दिन में आई गिरावट का ये आंकड़ा, World's Top-10 Billionaires List में शामिल टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क के अलावा बाकी तमाम अरबपतियों की कुल नेटवर्थ से भी ज्यादा है.

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान लैरी पेज की नेटवर्थ, 289 अरब डॉलर, तीसरे अमीर सर्गेई ब्रिन की संपत्ति 269 अरब डॉलर, चौथे अमीर जेफ बेजोस की संपत्ति 264 अरब डॉलर, पांचवें अमीर मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ 260 अरब डॉलर, छठे रईस लैरी एलिसन (222 अरब डॉलर), सातवें पायदान पर मौजूद बर्नार्ड अर्नाल्ट (183 अरब डॉलर), आठवें नंबर पर काबिज जेन्सेन हुआंग (159 अरब डॉलर), नौंवे अमीर स्टीव बाल्मर (152 अरब डॉलर) और दसवें नंबर पर मौजूद वॉरेन बफे (143 अरब डॉलर) से भी कही ज्यादा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement