भारत और पाकिस्तान में भले ही सीजफायर (India-Pakistan Ceasefire) हो गया है. सीमा पर नापाक हरकत का उसे भारत की ओर से ऐसा करारा जवाब मिला कि वो घुटनों पर आ गया. इस बीच पाकिस्तान ने जमकर गीदड़भभकियां दीं, यहां तक कि वहां के मंत्रियों ने परमाणु हमला करने तक की बात कह डाली, लेकिन हकीकत में कर्ज के बोझ तले दबा Pakistan इस हालत में है ही नहीं कि भारत के मुकाबला कर सके. इसका एक छोटा सा उदाहण सिर्फ ये है कि पूरी पाकिस्तान इकोनॉमी (Pakistan Economy) पर अकले भारत का एक राज्य महाराष्ट्र ही भारी है, तो वहीं तमिलनाडु की जीडीपी (Tamil Nadu GDP) इसके लगभग बराबर है. इसे लेकर एक स्टार्टअप फाउंडर ने भी एक पोस्ट शेयर कर पाकिस्तान को सलाह दे डाली है.
महाराष्ट्र-तमिलनाडु दिखा रहे आईना
सबसे पहले बात कर लेते हैं कि कैसे पूरे पाकिस्तान पर भारत का सिर्फ एक राज्य भारी है. तो बता दें कि Pakistan GDP 373 अरब डॉलर के आस-पास है और तमाम रेटिंग एजेंसियों ने FY25 में इसमें गिरावट की आशंका जाहिर की है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने पाकिस्तान के इकोनॉमिक आउटलुक को हाल ही में संशोधित करते हुए 2025 के लिए जीडीपी ग्रोथ को 3.2% से घटाकर 3% किया है, तो World Bank ने भी इसमें कटौती की है.
वहीं दूसरी ओर भारत में सिर्फ महाराष्ट्र की जीडीपी (Maharashtra GDP) अकेले ही पूरी पाकिस्तान इकोनॉमी पर भारी है. महाराष्ट्र ग्रॉस डॉमेस्टिक प्रोडक्ट (GDSP) 42.67 लाख करोड़ रुपये है, जबकि तमिलनाडु (Tamil Nadu GDSP) भी 31.55 लाख करोड़ के साथ पाकिस्तान को टक्कर दे रहा है, जबकि पाकिस्तान की तुलना में तमिलनाडु की आबादी एक तिहाई से भी कम है.
TN GDP is now greater than the GDP of Pakistan. And the population of Pakistan is more than thrice that of Tamil Nadu. In other words the average resident of TN is more than 3X better off than the average resident of Pakistan. To the govt and military of Pakistan - focus on… https://t.co/2AbOw3LAE1
— Sanjeev Bikhchandani (@sbikh) May 15, 2025
इंफो-एज फाउंडर ने दे डाली ये सलाह
कंगाल पाकिस्तान लगातार आईएमएफ (IMF) और चीन (China) के कर्ज तले दबता जा रहा है, पाकिस्तान का विदेशी कर्ज उसकी जीडीपी का लगभग 42% हो चुका है. भारत-पाक तनाव के बीच भी आईएमएफ ने उसे बड़ी आर्थिक मदद दी है, लेकिन देश के हालात जस के तस बने हुए हैं. लोग भूख-प्यास से तड़पने को मजबूर हैं और महंगाई का कहर जारी है. पूरे पाकिस्तान की इकोनॉमी को आईना दिखा रहे भारतीय राज्यों का हवाला देते हुए इंफो-एज (Info Edge) के फाउंडर संजीव बिखचंदानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (अबX) एक तुलनात्मक पोस्ट शेयर की है, जो तेजी से वायरल (Viral Post) हो रही है.
बुधवार को की गई अपनी इस एक्स पोस्ट में उन्होंने पाकिस्तान को सलाह देते हुए लिखा है कि, 'शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर और इकोनॉमिक ग्रोथ पर ध्यान दें, इस्लाम, कश्मीर और भारत विरोधी होने के जुनून को भूल जाइए. आतंकवादी समूहों का समर्थन करना बंद करें, तो पाकिस्तान के लोगों का भला होगा.' उन्होंने कहा कि तमिलनाडु का औसत निवासी पाकिस्तान के औसत निवासी से तीन गुना ज़्यादा बेहतर स्थिति में है.
लगातार ग्रोथ की राह पर तमिलनाडु
एक समय प्रांतीय राज्य के रूप में खारिज किया जाने वाला तमिलनाडु आज भारत का इंडस्ट्रियल हब बनकर उभरा है, जो ऑटोमोबाइल, ईवी, इलेक्ट्रॉनिक्स, सॉफ्टवेयर और रिन्यूएबल एनर्जी जैसे सेक्टर्स में आगे है. राजधानी चेन्नई की बात करें, तो ये ग्लोबल आईटी हब है, तो वहीं कोयंबटूर और तिरुपुर जैसे शहर कपड़ा, इंजीनियरिंग और चमड़े के निर्यात को बढ़ावा दे रहे हैं. तमिलनाडु अब यह राज्य भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक सामान निर्यातक भी है.