scorecardresearch
 

Stock Market Updates: सेंसेक्स 1650 अंक धड़ाम, 10 लाख करोड़ डूबे... शेयर बाजार में अचानक दहशत

Iran Vs Israel Imapct On Stock Market: शेयर बाजार में ईरान और इजरायल में बढ़े तनाव का असर साफ देखने को मिल रहा है और गुरुवार को मार्केट खुलने के साथ ही क्रैश हो गया. इस गिरावट में निवेशकों के 10 लाख करोड़ डूब गए.

Advertisement
X
शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों को भारी नुकसान
शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों को भारी नुकसान

ईरान और इजरायल (Iran Vs Israel) के बीच बढ़ते तनाव से जंग के जो हालात पैदा हुए हैं, उसका असर गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट (Stock Market Crash) के रूप में देखने को मिला है. 900 अंक से ज्यादा टूटकर खुले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स देखते दी देखते 1650 अंक तक फिसल गया. इस गिरावट के चलते BSE Market Cap घट गया और एक झटके में निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा स्वाहा हो गए. 

टेंशन बढ़ने से बिगड़ा बाजार का मूड
दुनियाभर के शेयर बाजारों में Iran-Israel के बीच जंग के हालातों के चलते दहशत का माहौल है और भारतीय शेयर बाजार पर भी गुरुवार को इसका साफ असर देखने को मिला. ईरान के मिसाइल अटैक के जवाब में इजरायल भी बदले के लिए तैयार नजर आ रहा है और इस टेंशन से शेयर बाजार में कोहराम मचा हुआ है.  BSE Sensex अपने पिछले बंद 84,266 की तुलना में 995 अंक टूटकर 83,270 के लेवल पर ओपन हुआ था और दोपहर 01.30 बजे तक ये 1650 अंक तक फिसलकर 82,600 के करीब आ गया था. NSE Nifty भी बेहाल नजर आ रहा है और अपने पिछले बंद 25,796.90 की तुलना में 270 अंक गिरकर 25,527 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत के बाद ये 500 अंक से ज्यादा टूट गया. 

Advertisement

BSE MCap में आई बड़ी गिरावट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में आई इस बड़ी गिरावट के चलते निवेशकों का बुरा हाल है. दरअसल, BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन अपने पिछले बंद 475.96 लाख करोड़ रुपये से घटकर खबर लिखे जाने तक 467.67 लाख करोड़ रुपये पर आ गया था. इस हिसाब से देखें तो शेयर मार्केट इन्वेस्टर्स को एक झटके में 8 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का घाटा हुआ है. 

रिलायंस समेत बिखरे ये 10 शेयर 
शेयर बाजार में गुरुवार को आए भूचाल के बीच देश की सबसे बड़ी कंपनी मुकेश अंबानी की रिलायंस (Reliance) समेत कई शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली. अगर बीएसई की लार्जकैप कंपनियों को ही देखें, तो 30 में से 28 शेयर लाल निशान पर थे और इनमें 2 से 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. BPCL Share 4.60%, Tata Motors Share 3.80%, Asian Paints Share 3.66%, L&T Share (3.41%), Reliance Share (2.55%), Bajaj Finance Share (2.51%), Axis Bank Share (2.45%), Adani Ports Share (2.30%), Maruti Share (2.16%) और ICICI Bank Share (1.90%) की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे.

मिडकैप-स्मालकैप का भी बुरा हाल
शेयर मार्केट (Share Market) में गिरावट के चलते न केवल लार्जकैप, बल्कि मिडकैप और स्मालकैप शेयरों का भी बुरा हाल नजर आया. BSE Midcap खबर लिखे जाने तक 928.65 अंक की गिरावट के साथ 48,55.81 पर आ गया. इस कैटेगरी में शामिल HindPetro Share 6.05% फिसलकर 417.80 रुपये पर, Godrej India Share 5.63% गिरकर 1124.10 रुपये पर, जबकि IRCTC Share 4.93% की गिरावट के साथ 885.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. 

Advertisement

स्मालकैप कैटेगरी में शामिल KamoPaints Share 9.97%, Edelweiss Share 5.90% तक फिसलकर कारोबार कर रहा था. बीएसई स्मालकैप में 884.06 फीसदी की गिरावट आई और ये गिरकर 56,566.79 के लेवल पर आ गया था. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement