scorecardresearch
 

IPO Listing: लिस्टिंग से पहले दहाड़ रहा ये आईपीओ, GMP 45%... आज बाजार में एंट्री लेते ही करेगा कमाल!

Aditya Infotech Listing: आदित्य इंफोटेल लिमिटेड के शेयरों का आज मार्केट डेब्यू होने जा रहा है और लिस्ट होने से पहले ही इसने कमाई के तगड़े संकेत दे दिए हैं. GMP के हिसाब से निवेशकों को हर लॉट पर 6000 रुपये से ज्यादी की कमाई हो सकती है.

Advertisement
X
आदित्य इंफोटेक आईपीओ का जीएमपी 45 फीसदी के पार (Photo: ITGD)
आदित्य इंफोटेक आईपीओ का जीएमपी 45 फीसदी के पार (Photo: ITGD)

आईपीओ मार्केट (IPO Market) में एक के बाद एक इश्यू ओपन हो रहे हैं और इनमें से कुछ जोरदार मार्केट डेब्यू भी कर रहे हैं. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भी एक मैनबोर्ड आईपीओ लिस्ट (IPO Listing) होने जा रहा है और ये लिस्टिंग से पहले ही दहाड़ता नजर आ रहा है. हम बात कर रहे हैं इसके ग्रे-मार्केट प्रीमियम यानी GMP की, जो 45% तक पहुंच गया है. मतलब लिस्ट होते ही इसके शेयर निवेशकों पर पैसों की बरसात कर सकते हैं. ये Aditya Infotech IPO है, जो 31 जुलाई को बंद हुआ था और इसे निवेशकों का जबर्दस्त रिस्पांस मिला था. 

IPO को मिली थीं ताबड़तोड़ बोलियां
Aditya Infotech IPO रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए बीते 29 जुलाई को ओपन हुआ था और इसे 31 जुलाई तक सब्सक्राइब्ड किया गया था. इसे निवेशकों की ओर से मिले जोरदार रिस्पांस का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बोली के अंतिम दिन ये 100 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब्ड हुआ था. 1300 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के तहत जारी किए गए कुल 1,92,59,258 शेयरों की तुलना में इसे अंतिम दिन तक 1,13,00,92,216 बोलियां मिली थी. QIB कैटेगरी 133 गुना, NII 72 गुना और रिटेल हिस्सा 50.87 गुना सब्सक्राइब्ड किया गया था. इसने एंकर निवेशकों से 582 करोड़ रुपये जुटाए थे. 

प्राइस बैंड, इश्यू साइज पर नजर
आदित्य इंफोटेक आईपीओ का साइज 1300 करोड़ रुपये था औऱ इसके तहत कंपनी ने 500 करोड़ मूल्य के फ्रेश शेयरों के लिए बोली मांगी थी, इसके अलावा 1,18,51,851 शेयरों को ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए बिक्री के लिए पेश किया गया था, जिनकी वैल्यू 800 करोड़ रुपये थी. प्राइस बैंड की बात करें, तो कंपनी ने 640-675 रुपये प्रति शेयर तय किया था. कंपनी ने बताया था कि इश्यू से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान समेत सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

Advertisement

आज लिस्टिंग... ग्रे-मार्केट में धमाल
आज मंगलवार को Aditya Infotech IPO Listing होने जा रही है और ग्रे-मार्केट से जो संकेत मिल रहे हैं उससे निवेशकों को जोरदार फायदा होता नजर आ रहा है. दरअसल, लिस्टिंग डे पर सुबह 7.30 बजे पर Aditya Infotech GMP 305 रुपये पर था और अपर प्राइस बैंड के हिसाब से तुलना करें, तो इसकी संभावित लिस्टिंग 980 रुपये पर हो सकती है. ये ग्रे-मार्केट प्रीमियम शेयर के प्राइस बैंड से 45.19 फीसदी तक ज्यादा है और निवेशकों के लिए तगड़ी कमाई का संकेत दे रहा है.  

GMP के मुताबिक लिस्टिंग पर कितना फायदा?
आदित्य इंफोटेक लिमिटेड के आईपीओ के तहत कंपनी ने 22 शेयरों का लॉट साइज निर्धारित किया था यानी अपर प्राइस बैंड के हिसाब से किसी भी निवेशक को कम से कम 14,850 रुपये का निवेश करना था. अब मंगलवार लिस्टिंग से ऐन पहले इसके जीएमपी के हिसाब से तुलना करें, तो ये 980 रुपये प्रति शेयर पर Share Market में डेब्यू कर सकता है. यानी निवेशकों को हर एक शेयर पर 305 रुपये का फायदा करा सकता है. ऐसे में 1 लॉट के लिए बोली लगाने वाले निवेशक की रकम शेयर लिस्ट होते ही बढ़कर 21,560 रुपये हो जाएगी और उसे झटके में 6,710 रुपये का मुनाफा होगा. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी निवेश से पहले मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement