scorecardresearch
 

सबसे ज्यादा कमाने वाली देश की ये 25 कंपनियां, अडानी-अंबानी की कंपनी नंबर-1 पर नहीं

Most Profitable Companies In India: वित्त वर्ष 2021-22 में देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंपनियों में ONGC नंबर एक पर है, जबकि मुकेश अंबानी और रतन टाटा जैसे कारोबार जगत के दिग्गजों की कंपनियां रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर मौजूद हैं.

Advertisement
X
सबसे ज्यादा कमाने वाली देश की ये 25 कंपनियां
सबसे ज्यादा कमाने वाली देश की ये 25 कंपनियां

गौतम अडानी और मुकेश अंबानी भले ही देश के सबसे अमीर इंसान हों और उनकी कंपनियों की वैल्यू सबसे ज्यादा हो, लेकिन दोनों अरबपतियों की कंपनिया सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंपनियों में नंबर-1 पर नहीं है. हम आपको देश की ऐसी 25 फर्मों के बारे में बता रहे हैं, जो सर्वाधिक कमाई करने वाली हैं.  

कमाई में ओएनजीसी रही अव्वल 
बिजनेस टुडे के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021-22 में कमाई करने के मामले में टॉप पर ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) रही है. कंपनी का नेट प्रॉफिट इस अवधि में सबसे ज्यादा 40,306 करोड़ रुपये रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर एशिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का नाम आता है. बीते वित्त वर्ष कंपनी को 39,084 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ.

रिलायंस सबसे मूल्यवान कंपनी
गौरतलब है कि मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की बढ़ती कमाई के चलते कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 17,56,046 करोड़ रुपये हो गया. गौरतलब है कि यह मार्केट कैप रिलायंस इंडस्ट्रीज को स्टॉक मार्केट (Stock Market) और देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनाता है. खबर लिखे जाने तक गुरुवार को आरआईएल (RIL) के शेयर स्टॉम मार्केट में 2,574.70 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.  

Advertisement

रतन टाटा की TCS तीसरे नंबर पर
25 सबसे ज्यादा कमाई वाली कंपनियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रतन टाटा के नेतृत्व वाली टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का नाम आता है. वित्त वर्ष 2021-22 में टीसीएस का नेट प्रॉफिट 38,187 करोड़ रुपये रहा था. टीसीएस के शेयर गुरुवार को हरे निशान पर कारोबार करते हुए 3,169.75 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.  Ace equity के डेटा के अनुसार, लिस्ट में 36,961 करोड़ रुपये के लाभ के साथ एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) चौथे नंबर पर है. 

टाटा की एक और कंपनी लिस्ट में
इसके बाद पांचवे नंबर पर 33,011 करोड़ रुपये के प्रॉफिट के साथ टाटा ग्रुप की एक और कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel), छठे नंबर पर 31,676 करोड़ रुपये के साथ भारतीय स्टेट बैंक (SBI), सातवें पर 24,184 करोड़ के मुनाफे के साथ इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Corporation), आठवें पायदान पर 23,339 करोड़ रुपये का लाभ लेकर आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), नौंवे नंबर पर 21,235 करोड़ रुपये का प्रॉफिट लेकर टेक दिग्गज इंफोसिस (Infosys) और दसवें स्थान पर 17,245 करोड़ रुपये के लाभ के साथ अनिल अग्रवाल की वेदांता (Vedanta) है.

कंपनी FY21-22 में लाभ (रुपये में) कंपनी का MCap (रुपये में)
ONGC 40,305.70 करोड़ 1,66,185.5 करोड़
RIL 39,084 करोड़ 17,56,046.1 करोड़
TCS 38,187 करोड़ 11,44,862.3 करोड़
HDFC Bank 36,961.30 करोड़ 8,29,039.7 करोड़
Tata Steel 33,011.20 करोड़ 1,32,684.8 करोड़
SBI 31,676 करोड़ 4,79,921 करोड़ 
IOCL 24,184.10 करोड़ 99,907.80 करोड़
ICICI Bank 23,339.50 करोड़ 6,15,532.4 करोड़
Infosys 21,235 करोड़ 6,12,375.4 करोड़
Vedanta 17,245 करोड़ 98,078.30 करोड़
Power Grid 17,093.80 करोड़ 1,56,947.7 करोड़
JSW Steel 16,702 करोड़ 1,65,446.7 करोड़
NTPC 16,111.40 करोड़ 1,63,291.9 करोड़ 
ITC 15,057.80 करोड़ 4,05,433.4 करोड़
HDFC 13,742.20 करोड़ 4,44,453.2 करोड़ 
Axis Bank 13,025.50 करोड़ 2,30,376.7 करोड़
Wipro 12,135.30 करोड़ 2,21,889.9 करोड़
SAIL 12,015 करोड़ 33,849.70 करोड़
Coal India 11,201.60 करोड़ 1,43,437.5 करोड़
HCL 10,874 करोड़ 2,54,501.1 करोड़
Gail 10,364 करोड़ 61,181.30 करोड़
REC 10,045.90 करोड़ 28,412.5 करोड़
PFC 10,021.90 करोड़ 30,770.10 करोड़
Hindustan Zinc 9,630 करोड़ 1,21,330 करोड़
NMDC 9,398.50 करोड़ 33,753.40 करोड़

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement