scorecardresearch
 

क्या अब GrapeCoin आएगा? एलन मस्क के इस पोस्ट के बाद शुरू हुई नई बहस

Tesla के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) अपने Tweets को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. वह ना सिर्फ लोगों को एंटरटेन करते हैं बल्कि उनके एक ट्वीट से शेयर बाजारों और Cryptocurrency में काफी अधिक उथल-पुथल देखने को मिलती है.

Advertisement
X
Elon Musk अक्सर सुर्खियों में रहते हैं
Elon Musk अक्सर सुर्खियों में रहते हैं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Musk ने Wikipedia Post की फोटो शेयर की है
  • Tesla के CEO ने मजाक में किया है पोस्ट

Tesla के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) अपने Tweets को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. वह ना सिर्फ लोगों को एंटरटेन करते हैं बल्कि उनके एक ट्वीट से शेयर बाजारों और Cryptocurrency में काफी अधिक उथल-पुथल देखने को मिलती है. अब उन्होंने Grape (अंगूर) के Wikipedia Page का फोटो शेयर किया है. उन्होंने मजाकिया अंदाज में यह पोस्ट किया है. मस्क द्वारा शेयर किए गए फोटो पर लिखा है कि 'हर किसी को मालूम है कि अंगूर क्या होता है.' मस्क ने कैप्शन दिया है, 'बहुत इन्फॉर्मेटिव.'

फॉलोअर्स ने दिया है यह रिएक्शन
मस्क की टिप्पणी भले ही Sarcasm से भरी हो लेकिन उनके पोस्ट से नए क्रिप्टोकरेंसी को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है. उनके फॉलोअर यह पूछ रहे हैं कि क्या अब "GrapeCoin" आने वाली है. एक Twitter User ने लिखा है, 'Grape Coin to the Moon.' उनके इस पोस्ट पर लोग लगातार 'GrapeCoin' को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं.

Dogecoin को लेकर कही थी ये बात
मस्क ने इससे पहले शुक्रवार को कहा था कि DogeCoin के जरिए Tesla Inc के मर्चेंडाइज की खरीद की जा सकती है. मस्क के महज पांच शब्द के Tweet से मीम-बेस्ड क्रिप्टोकरेंसी डॉजक्वाइन (Meme-based Cryptocurrency Dogecoin) के वैल्यू में जोरदार उछाल देखने को मिला था. 

मस्क को अक्टूबर में Time Magazine ने 2021 का 'Person of the Year' करार दिया था.  इससे पहले भी Musk ने Cryptocurrency को लेकर कई ट्वीट किए हैं जिससे क्रिप्टो मार्केट में एक तरह का Buzz पैदा हो जाता है. हालांकि, मस्क ने अब तक Bitcoin, Etherum और Dogecoin को लेकर ही अपनी बात की है. 

Advertisement
Advertisement