अडानी ग्रुप (Adani Ports) की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (Adani Port) में निवेश फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है. जीक्यूजी पार्टनर्स ने अतिरिक्त शेयर खरीदकर अडानी पोर्ट्स में अपनी हस्सेदारी 5.03 फीसदी कर लिया है. GQG पार्टनर्स ने थोक लेनदेन के जरिए अतिरिक्त 0.10 फीसदी की हिस्सेदारी हासिल की, जो कंपनी के 2.2 मिलियन शेयरों के बराबर है. इससे पहले पहले अडानी पोर्ट्स में GQG पार्टनर्स की हिस्सेदारी 4.93 फीसदी थी.
अडानी पावर में भी किया है निवेश
यह निवेश अडानी पोर्ट्स के ऑडिटर के रूप में डेलॉइट के जाने के बाद आया है. पिछले बुधवार की एक रिपोर्ट में रॉयटर्स ने बताया था कि GQG पार्टनर्स ने एक ब्लॉक डील के जरिए से अडानी पावर में 8.1 फीसदी की हिस्सेदारी प्राप्त किया था, जिसमें 1.1 बिलियन डॉलर का निवेश शामिल था. शेयर बाजार के आंकड़ों से पता चलता है कि जीक्यूजी पार्टनर्स और अन्य निवेशकों ने ब्लॉक डील में 279.17 रुपये की औसत कीमत पर अडानी पावर के 31.2 करोड़ शेयर खरीदे थे.
क्या शेयरों में दिखेगी तेजी?
उम्मीद जताई जा रही है कि जीक्यूजी पार्टनर्स के निवेश के बाद अडानी पोर्ट्स के शेयरों में सोमवार को तेजी देखने को मिल सकती है. शुक्रवार को अडानी समूह की एक और ब्लू-चिप, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन ने लगभग 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1.8 लाख करोड़ रुपये से अधिक की मार्केट कैप हासिल की थी.
अडानी ग्रीन एनर्जी में निवेश
बीएसई पर ब्लॉक डील के आंकड़ों से पता चलता है कि ये शेयर अडानी परिवार की दो संस्थाओं- वर्ल्डवाइड इमर्जिंग मार्केट होल्डिंग और एफ्रो एशिया ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड से खरीदे गए थे. एनएसई पर ब्लॉक डील के आंकड़ों से पता चला कि एसबी अडानी फैमिली ट्रस्ट ने अडानी एंटरप्राइजेज के 1.8 करोड़ शेयर 2,300 रुपये प्रति पीस पर बेचे और जीएस जीक्यूजी पार्टनर्स इंटरनेशनल अपॉर्चुनिटीज फंड ने 1100 करोड़ रुपये में अडानी ग्रीन एनर्जी के 1.2 करोड़ शेयर खरीदे थे.
कई कंपनियों में किया है निवेश
अमेरिका स्थित बुटीक निवेश फर्म ने अडानी समूह की चार कंपनियों- अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी ट्रांसमिशन और अडानी एंटरप्राइजेज में 15,446 करोड़ रुपये का निवेश किया. फिर जून में, GQG पार्टनर्स ने अन्य निवेशकों के साथ मिलकर समूह की दो कंपनियों- अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी ग्रीन एनर्जी में लगभग एक बिलियन डॉलर की हिस्सेदारी खरीदी थी.
शेयरो में दिखी थी तेजी
इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. गौतम अडानी के नेतृत्व वाले समूह की कंपनियों के शेयरों में 12 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई थी. दिलचस्प बात ये है कि अडानी समूह के सभी शेयरों ने शुक्रवार को हरे निशान में कारोबार किया और मार्केट क्लोज होने तक अपनी बढ़त को बनाए रखा.