scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के दाम में फिर आई गिरावट, चेक कर लें आज के रेट्स

Sone Chandi Ke Aaj Ke Daam: दस ग्राम सोना कल के मुकाबले 189 रुपये सस्ता हुआ है, जबकि एक किलो चांदी के दाम 1342 रुपये कम हो गए हैं. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 47618 रुपये में बिक रहा है. वहीं, एक किलो चांदी 60727 रुपये में मिल रही.

Advertisement
X
Gold-Silver Price Today
Gold-Silver Price Today
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोना-चांदी फिर हुआ सस्ता
  • 47618 रुपये में बिक रहा गोल्ड

Gold-Silver Price Today, 2nd December 2021: भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए. आज एक बार फिर से सोना-चांदी सस्ता हो गया है. दस ग्राम सोना कल के मुकाबले 189 रुपये सस्ता हुआ है, जबकि एक किलो चांदी के दाम 1342 रुपये कम हो गए हैं. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 47618 रुपये में बिक रहा है. वहीं, एक किलो चांदी 60727 रुपये में मिल रही.

ibjarates.com के अनुसार, 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 47427 रुपये में मिल रहा. वहीं, 916 प्योरिटी वाले गोल्ड के दाम 43618 रुपये हो गए हैं, जबकि 750 शुद्धता वाले सोने की कीमत कम होकर 35714 पर पहुंच गई है. 585 शुद्धता वाला सोना 27857 रुपये में मिल रहा. 

  शुद्धता  गुरुवार सुबह का भाव गुरुवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 47618 47601
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  47427 47410
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  43618 43603
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  35714 35701
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  27857 27847
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  60727 60789

कल से कितना सस्ता हो गया सोना-चांदी? (Gold-Silver Price Today)
रोजाना सोने-चांदी के दामों में बदलाव आता है. एक दिसंबर के मुकाबले आज सोने और चांदी की कीमतें कम हुई हैं. 999 प्योरिटी वाला सोना 189 रुपये सस्ता हो गया है. 995 प्योरिटी वाला गोल्ड भी 189 रुपये कम हुआ है. इसके अलावा, 916 प्योरिटी वाले सोने की कीमत 173 रुपये, 750 प्योरिटी वोले सोने की कीमत 141 रुपये कम हो गई. इसके अलावा, 585 प्योरिटी वाला सोना 110 रुपये सस्ता होकर 27857 रुपये में मिल रहा है. एक किलो चांदी के दाम भी 1342 रुपये कम होकर 60727 रुपये हो गए हैं.

Advertisement

Gold Silver Price Today

 

सोने के बारे में जानें ये अहम जानकारी
बता दें कि ज्वेलरी की पहचान करना बहुत आसान भी है तो थोड़ा मुश्किल भी. दरअसल, हॉलमार्क से जुड़े पांच तरह के निशान होते हैं. यदि 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. इसके अलावा, अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा. ऐसे में आप आसानी से सोने के बारे में पहचान कर सकते हैं.  

छुट्टी के दिन नहीं जारी होते दाम
बता दें कि ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement