Petrol-Diesel Price Today, 2nd December 2021 Petrol-Diesel Rates: तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के गुरुवार के दाम जारी कर दिए हैं. दिल्ली सरकार ने बीते दिन पेट्रोल पर लगने वाले वैट को लगभग आठ रुपये कम कर दिया था, जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत काफी कम हो गई है. चारों महानगरों में दिल्ली में ही पेट्रोल सबसे कम कीमत पर बिक रहा है. iocl.com के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.
वहीं, मुंबई में पेट्रोल और डीजल की दर में कोई बदलाव नहीं हुआ है. मुंबई में पेट्रोल के 109.98 प्रति लीटर और डीजल के 94.14 रुपये प्रति लीटर के रेट हैं. इसके अलावा, अन्य महानगरों की बात करें तो कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये और डीजल 89.79 रुपये, चेन्नई में 101.40 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल और 91.43 रुपये प्रति लीटर में डीजल बिक रहा है. पिछले तकरीबन महीनेभर से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं और तेल कंपनियों ने जनता को लगातार राहत दी है.
मालूम हो कि दिवाली के मौके पर केंद्र सरकार ने लगातार बढ़ रहीं तेल की कीमतों पर जनता को गिफ्ट दिया था. सरकार ने पेट्रोल-डीजल से पांच और दस रुपये की एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी. इसके बाद, एनडीए शासित राज्यों ने अपने यहां वैट घटा दिया, जिसके बाद राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पंजाब की कांग्रेस सरकार ने भी वैट में कटौती कर दी थी. बुधवार को केजरीवाल सरकार ने भी पेट्रोल पर लगने वाले वैट को 30% से कम करके 19.40 फीसदी कर दिया था.
महानगरों में कितने रुपये में बिक रहा Petrol-Diesel?
| शहर का नाम | पेट्रोल | डीजल |
| दिल्ली | 95.97 | 86.67 |
| मुंबई | 109.98 | 94.14 |
| कोलकाता | 104.67 | 89.79 |
| चेन्नई | 101.40 | 91.43 |
यूपी की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल के दाम 95.28 रुपये और डीजल के रेट 86.80 है. इसके अलावा, देहरादून में 99.41 में पेट्रोल और 87.56 रुपये में एक लीटर डीजल बिक रहा है. वहीं, भोपाल में 107.23 रुपये में एक लीटर पेट्रोल व 90.87 रुपये में डीजल मिल रहा है.
दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने लगाई VAT कटौती पर मुहर
पेट्रोल को लेकर दिल्ली सरकार ने बीते दिन कैबिनेट बैठक बुलाई थी. मीटिंग के पहले ही उम्मीद जताई जा रही थी कि अन्य राज्यों की तरह दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल भी राजधानी में तेल पर राहत दे सकते हैं. इसी कड़ी में पेट्रोल पर लगने वाले वैट को कम कर दिया गया, जिसके बाद तकरीबन आठ रुपये पेट्रोल पर कम हो गए. अब राजधानी में एक लीटर पेट्रोल 95.41 रुपये हो गया है. वैट कटौती के बाद दिल्ली सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''दिल्ली में आज हमने पेट्रोल काफ़ी सस्ता कर दिया. VAT की दर 30% से घटाकर 19.4% कर दी. NCR के अन्य शहरों के मुक़ाबले दिल्ली में पेट्रोल और डीजल सस्ता हो गया. मैं उम्मीद करता हूँ कि इस कदम से दिल्ली के लोगों को महंगाई से राहत मिलेगी.''
रोजाना सुबह जारी होते हैं तेल के दाम
गौरतलब है कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना जारी किए जाते हैं. तेल कंपनियां रोज सुबह 6 बजे तेल के दाम जारी करती हैं. ये दाम एसएमएस के जरिए से पता किए जा सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP