scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: चांदी हो गई सस्ती, सोने की बढ़ी कीमत, जानें 10 ग्राम गोल्ड का लेटेस्ट रेट

ibjarates.com: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, पिछले कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन यानी शुक्रवार की तुलना में आज (सोमवार), 7 अगस्त को सोना मंहगा हुआ तो चांदी सस्ता हुई है. आइए जानते हैं सोना-चांदी का ताजा भाव.

Advertisement
X
Gold Prices Today 7 August 2023
Gold Prices Today 7 August 2023

Gold-Silver Price Latest Updates: भारतीय सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन की तुलना में आज (सोमवार), 7 अगस्त को चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली है, जबकि सोना महंगा हुआ है. सोने की कीमत 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे है. वहीं, चांदी का भाव 71 हजार रुपये प्रति किलो के पार है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 59345 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) के भाव 71925 रुपये किलो है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, पिछले कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन यानी 4 अगस्त 2023 की शाम को 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate) 59294 थी जो आज (सोमवार) सुबह  59345 रुपये तक आ गया है. आइए जानते हैं सोना-चांदी के लेटेस्ट रेट.

सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव

  शुद्धता शुक्रवार शाम का रेट  सोमवार सुबह का भाव कितना बदला रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     59294 59345 51 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      59057 59108 51 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      54313 54360 47 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      44471 44508 37 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      34687 34716 29 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      72000 71925 75 रुपये सस्ती

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Advertisement

शुक्रवार सुबह और शाम को क्या था सोना-चांदी का भाव?

 

Sone Chandi ka Bhav, India Bullion And Jewellers Association

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

घर में सोना रखने की क्या है लिमिट? जान लीजिए इसके नियम

Advertisement
Advertisement