scorecardresearch
 

EPFO 3.0: ATM और UPI से कैसे निकलेगा PF का पैसा? जून से हो रहा लॉन्‍च! समझिए पूरा प्रॉसेस

कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) ने अपने नए प्‍लेटफॉर्म ईपीएफओ 3.0 को लॉन्‍च करने की तैयारी पूरी कर ली है. संभावना है कि जून 2025 से, EPF सदस्य UPI और ATM के माध्यम से तुरंत PF फंड निकाल सकेंगे, जिससे पहले की तरह लंबी प्रक्रिया खत्म हो जाएगी.

Advertisement
X
एटीएम से पीएफ की निकासी
एटीएम से पीएफ की निकासी

कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) ने अपने नए प्‍लेटफॉर्म ईपीएफओ 3.0 को लॉन्‍च करने की तैयारी पूरी कर ली है. नया प्‍लेटफॉर्म लॉन्‍च होने के बाद कस्‍टमर्स को ऐसी सुविधाएं मिलेंगी, जिससे उन्‍हें अब PF का पैसा निकालने के लिए लंबी प्रक्रिया से गुजरना नहीं पड़ेगा. ईपीएफओ के नए प्‍लेटफॉर्म के आने के बाद कस्‍टमर्स ATM और UPI से भी पैसा निकाल पाएंगे. 

डीडी न्यूज के अनुसार, संभावना है कि जून 2025 से, EPF सदस्य UPI और ATM के माध्यम से तुरंत PF फंड निकाल सकेंगे, जिससे पहले की तरह लंबी प्रक्रिया खत्म हो जाएगी. 

ईपीएफओ का नया प्‍लेटफॉर्म क्‍या है? 
कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन ने अपने सदस्‍यों को बेहतर सुविधा देने के लिए EPFO 3.0 नाम का नया प्‍लेटफॉर्म पेश किया है. यह एक मजबूत IT प्‍लेटफॉर्म के माध्‍यम से सर्विसेज पेश करेगा. जैसे ऑटो क्‍लेम सेटलमेंट, डिजिटल करेक्‍शन, ATM बेस्‍ड फंड विड्रॉल और यूपीआई के जरिए निकासी आदि. 

नए प्‍लेटफॉर्म के तहत क्‍या-क्‍या सुविधाएं मिलेंगी? 
नई सुविधाओं के तहत ईपीएफ मेंबर्स यूपीआई और एटीएम के जरिए सिर्फ पैसे ही नहीं निकाल सकेंगे, बल्कि अपना पीएफ बैलेंस भी चेक कर सकते हैं. इसके अलावा, लोगों को यह भी सुविधा मिलेगी कि वे अपनी पसंद के बैंक अकाउंट में फंड ट्रांसफर भी कर सकते हैं. इसमें सुरक्षा उपाय भी होंगे, सेफ्टी को फोकस में रखना, अकाउंट होल्‍डर्स ओटीपी वेरीफिकेशन के जरिए अपने ईपीएफ अकाउंट को अपडेट भी कर सकते हैं. 

Advertisement

ATM से PF का पैसा निकालने का प्रोसेस 

  • कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन के तहत पीएफ अकाउंट होल्‍डर्स को विड्रॉल कार्ड दिए जाएंगे, जो बैंक के ATM कार्ड जैसा ही होगा. 
  • यह कार्ड अकाउंट होल्‍डर्स के पीएफ अकाउंट से लिंक होगा. 
  • जितना भी अमाउंट निकालना है, उसके लिए ऑनलाइन क्‍लेम करना होगा. अब 90% दावे ऑटोमेटेड हैं, यानी 3 दिन के अंदर क्‍लेम सेटलमेंट पूरा हो जाएगा.  
  • जिसके बाद इस कार्ड का इस्तेमाल करके सब्सक्राइबर्स ATM से सीधे अपने पीएफ अकाउंट से पैसा निकाल सकेंगे.
  • PF खाते का कितना बैलेंस निकाल सकते हैं, यह आपके द्वारा बताए गए कारण पर निर्भर होगा. यह पर्सेंटेज कुल पीएफ बैलेंस का 50 से 90 फीसदी हो सकता है. 

पीएफ निकालने के लिए क्‍या होगा जरूरी? 
अगर आप पीएफ अकाउंट से पैसा निकालना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ चीजें होनी ही चाहिए. आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक्टिव होना चाहिए. साथ ही UAN से लिंक किया गया मोबाइल नंबर भी एक्टिव होना चाहिए. यूएएन को केवाईसी डॉक्‍यूमेंट्स जैसे आधार, पैन, अकाउंट नंबर और IFSC कोड से लिंक होना चाहिए. 

इसके साथ ही आपके पास कुछ दस्‍तावेज का भी होना अहम है. एड्रेस प्रूफ, पहचान पत्र (Id Proof), खाली और कैंसल किया हुआ चेक, जिसमें IFSC कोड और बैंक खाता संख्या हो और एटीएम/यूपीआई इंटीग्रेशन होना चाहिए. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement