scorecardresearch
 
Advertisement

एटीएम । ATM

एटीएम । ATM

एटीएम । ATM

एटीएम (ATM) का फुल फॉर्म "ऑटोमैटिक टेलर मशीन" (Automated Teller Machine) होता है. यह एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन होती है जिसकी सहायता से बैंक ग्राहक बिना बैंक जाए पैसे निकाल सकते हैं, जमा कर सकते हैं या अन्य बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकते हैं. यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहती है.

दुनिया का पहला एटीएम 1967 में लंदन में लगाया गया था. भारत में पहला एटीएम 1987 में मुंबई में स्थापित हुआ था. आज के समय में यह लगभग हर शहर, कस्बे और यहां तक कि ग्रामीण इलाकों में भी उपलब्ध है.

एटीएम के मुख्य कार्यों में नकद निकालना, खाते की शेष राशि देखना, मिनी स्टेटमेंट निकालना, पिन बदलना साथ ही कुछ मशीनों से नकद जमा भी किया जा सकता है.

जब कोई व्यक्ति एटीएम मशीन में अपना डेबिट या एटीएम कार्ड डालता है, तो उसे एक गोपनीय पिन (PIN) दर्ज करना होता है. सही पिन दर्ज करने पर ग्राहक विभिन्न विकल्पों का चयन कर सकता है. उसके बाद मशीन दिए गए निर्देशों के अनुसार कार्य करती है.

 

और पढ़ें

एटीएम । ATM न्यूज़

Advertisement
Advertisement