scorecardresearch
 

Olectra Green Share Crash: ऑर्डर कैंसिल... शेयर धड़ाम, 12% की बड़ी गिरावट, इलेक्ट्रिक बस बनाती है कंपनी

Olectra Greentech Share Fall: इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयर में मंगलवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली और ये E-Bus स्टॉक महाराष्ट्र सरकार द्वारा एक बड़ा ऑर्डर कैंसिल होने के बाद फिसला है.

Advertisement
X
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक का शेयर खुलते ही धराशायी
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक का शेयर खुलते ही धराशायी

इलेक्ट्रिक बस (Electric Bus) बनाने वाली कंपनी ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के निवेशक हैरान-परेशान हैं. इसकी वजह है मंगलवार को शेयर बाजार (Stock Market) में कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों में तगड़ी गिरावट (Olectra Greentech Share Fall), जो एक खबर के बाद आई है. दरअसल, महाराष्ट्र सरकार की ओर से ओलेक्ट्रा का बड़ा ऑर्डर कैंसिल कर दिया है, जिसने कंपनी की चिंता बढ़ा दी है. इसके असर से Olectra Share रेड जोन में करीब 12 फीसदी के आस-पास फिसलकर खुला. 

खुलते ही बुरी तरह टूट गया शेयर
सबसे पहले बात करते हैं ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयर की चाल के बारे में, तो Olectra Greentech Stock सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को खुलते ही धड़ाम हो गया. यह ई-बस स्टॉक अपने पिछले बंद के मुकाबले करीब 12 फीसदी टूटकर 1160.10 रुपये पर ओपन हुआ था और बाजार में गिरावट के बीच ये रेड जोन में कारोबार कर रहा है. इससे पहले ओलेक्ट्रा का शेयर बीते कारोबारी दिन सोमवार को 4.23 फीसदी की तेजी लेकर 1,348.10 रुपये पर क्लोज हुआ था. शेयर में आई इस बड़ी गिरावट के चलते कंपनी का मार्केट कैप (Olectra Greentech MCap) भी कम होकर 10,300 करोड़ रुपये रह गया. 

ऑर्डर कैंसिल होने का ऐसा असर! 
मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा प्रमोटेड ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड के शेयर मंगलवार फोकस में हैं, क्योंकि महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप बाबूराव सरनाईक ने अधिकारियों से समय पर डिलीवरी न करने के कारण इलेक्ट्रिक बस निर्माता (E-Bus Manufacturer Olectra) को दिए गए टेंडर ऑर्डर को रद्द करने के लिए कहा है. गौरतलब है कि हैदराबाद बेस्ड कंपनी ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक ने जुलाई 2023 में स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी देते हुए बताया था कि ओलेक्ट्रा और ईवी ट्रांस प्राइवेट लिमिटेड (EVEY) को महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन यानी एमएसआरटीसी (MSRTC) से ऑर्डर मिला मिला था, जो 5,150 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति, संचालन और रखरखाव से संबंधित था.  

Advertisement

इस डील के तहत ईवीईवाई को इलेक्ट्रिक बसें ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक से खरीदनी थीं और इन्हें 24 महीने की अवधि में डिस्ट्रीब्यूट किया जाना था. ओलेक्ट्रा के लिए 5,150 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति का मूल्य 10,000 करोड़ रुपये आंका गया था. अपनी एनुअल रिपोर्ट में कंपनी की ओर से कहा गया था कि यह MSRTC द्वारा दिया गया सबसे बड़ा ई-बस ऑर्डर था.

परिवहन मंत्री ने देरी पर दिखाई सख्ती
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप बाबूराव सरनाईक ने कहा कि संबंधित कंपनी 5150 लीज्ड इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति करने में निष्क्रिय रही है और बैठक में निर्देश दिया गया कि स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन द्वारा इस कंपनी के साथ किए गए टेंडर एग्रीमेंट को रद्द करने की कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट भी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, 'Olectra को 22 मई तक 1000 बसों की आपूर्ति करनी थी, लेकिन एक भी बस की आपूर्ति नहीं की गई, जिससे कंपनी द्वारा बसों की भविष्य में आपूर्ति पर संदेह पैदा हो रहा है.'

मल्टीबैगर है ये E-Bus स्टॉक
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयर में बीते कुछ समय से गिरावट जरूर देखने को मिल रही है, लेकिन ये स्टॉक अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर शेयर (Multibagger Stock) साबित हुआ है. बीते पांच सालों में इस शेयर की परफॉर्मेंस पर गौर करें, तो इसने ताबड़तोड़ 2,252.71 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न देते हुए निवेशकों को मालामाल किया है. कैलकुलेशन करें, तो अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले Olectra Greentech Shares में एक लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट किया होगा और उसे अब तक होल्ड रखा होगा, तो उसकी रकम बढ़कर अब 23,52,000 रुपये हो गई होगी. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement