scorecardresearch
 

Nayadu Stocks: चंद्रबाबू नायडू से जुड़े शेयरों का क्‍या कहना? 5 दिन में 56% रिटर्न, आज भी धुंआधार तेजी

नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के NDA नेता के तौर पर चुने जाने के बाद स्टॉक मार्केट तूफानी तेजी के साथ चढ़ा. Sensex अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया, जबकि Nifty अपने ऑल टाइम हाई लेवल के करीब था. इस बीच टीडीपी से जुड़े शेयरों में भी धुआंधार तेजी आई है.

Advertisement
X
चंद्रबाबू नायडू से जुड़े शेयर
चंद्रबाबू नायडू से जुड़े शेयर

चुनाव नतीजों के ऐलान के बाद TDP के मुखिया चंद्रबाबू नायडू हर जगह छाए हुए हैं. राजनीति से लेकर शेयर बाजार (Stock Market) तक चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Nayadu) की मांग अचानक से बढ़ चुकी है. विधानसभा चुनाव जीतने से लेकर NDA को लोकसभा चुनाव 2024 में बहुमत में लाने तक इनकी बड़ी भूमिका रही है. NDA के सभी सांसदो के साथ चंद्रबाबू नायडू ने भी एनडीए नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है.

नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के NDA नेता के तौर पर चुने जाने के बाद स्टॉक मार्केट तूफानी तेजी के साथ चढ़ा. Sensex अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया, जबकि Nifty अपने ऑल टाइम हाई लेवल के करीब था. सेंसेक्‍स 1700 अंक से ज्‍यादा चढ़कर अपने ऑल टाइम हाई लेवल 76,795.31 स्‍तर को टच किया, जबकि निफ्टी 500 अंक से ज्‍यादा चढ़कर 23,300 के पार पहुंच गया था. 

पिछले तीन दिन से शेयर बाजार में शानदार तेजी और TDP द्वारा बीजेपी के समर्थन को देखते हुए निवेशकों ने नायडू से जुड़े स्‍टॉक में खूब खरीदारी की है. इस कारण पिछले पांच दिन में नायडू से जूड़ी कंपनी के शेयरों ने शानदार रिटर्न दिया है. आज भी इसके शेयर ने अपर सर्किट लगाया है, जबकि कल भी ये शेयर 10 फीसदी के उछाल पर कारोबार कर रहा था. 

Advertisement

इस स्‍टॉक ने दिया 5 दिन में 56% रिटर्न 
5 दिन में इस स्‍टॉक ने निवेशकों को 55.79 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि पिछले 1 महीने में यह शेयर 101 प्रतिशत से ज्‍यादा उछला है. यह स्‍टॉक हेरिटेज फूड्स लिमिटेड है. हेरिटेज ग्रुप की स्थापना 1992 में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने की थी, जिसके तीन व्यावसायिक विभाग डेयरी, खुदरा और एग्री हैं. कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, एन चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश हेरिटेज फूड्स के प्रमोटरों में से एक हैं. 

पिछले तीन दिन से अपर सर्किट लगा रहा शेयर 
हेरिटेज फूड्स के शेयर (Heritage Foods Share) शुक्रवार को 10 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 661.25 रुपये पर बंद हुआ, जो 52 सप्‍ताह का हाई लेवल भी है. ये शेयर पिछले तीन दिन से अपर सर्किट लगा रहा है. इसके 52 सप्‍ताह का निचला स्‍तर 206.60 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी का मार्केट कैप कुल 3,956 करोड़ रुपये है, जबकि ROE 13.18 प्रतिशत है. 

इस स्‍टॉक का भी टीडीपी से कनेक्‍शन 
अमारा राजा एनर्जी कंपनी का कनेक्‍शन भी टीडीपी से माना जा रहा है. आमरा राजा कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर जयदेव गल्ला टीडीपी पार्टी से पहले एमपी रह चुके हैं. यह कंपनी एनर्जी शॉर्टेज सॉल्यूशन, लिथियम आयन सेल की मैन्युफैक्चरिंग, ईवी चार्जर की सीरीज, ली आयन बैट्री पैक असेंबली, आटोमोटिव एंड इंडस्ट्रियल लुब्रिकेंट जैसे कारोबार करती है. 

Advertisement

पिछले 5 दिन में इस शेयर ने 16.44% का रिटर्न दिया है. शुक्रवार को अमारा राजा एनर्जी के शेयर (Amara Raja Energy Share) 9.75% चढ़कर 1,402 रुपये पर बंद हुए. एक महीने में इस स्‍टॉक ने 26.70% का रिटर्न दिया है. छह महीने में इसने 83.17% और जनवरी से लेकर अभी तक 70 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसके 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 1,448.70 रुपये है, जबकि निचला स्‍तर 609 रुपये है. 

(नोट- किसी भी स्‍टॉक में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement