scorecardresearch
 

2021 रहा Crypto का साल, इस भारतीय कंपनी ने 3.27 लाख करोड़ का किया कारोबार!

Wazirx के आंकड़ों के मुताबिक, उसके प्लेटफॉर्म से पिछले 6 महीने में 47 फीसदी ग्राहक जुड़े हैं. बिटकॉइन के साथ ही Shiba Inu, Doge Coin, Wazirx Token और Matic ने 2021 में Wazirx प्लेटफॉर्म पर सबसे अधिक कारोबार किया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Wazirx ने जारी किया आंकड़ा
  • महिलाओं का भी बढ़ा दबदबा

भारत के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज Wazirx ने 2021 में रिकॉर्ड 43 बिलियन डॉलर यानी 3 लाख 27 हजार करोड़ का ट्रेडिंग वॉल्यूम किया, जो पिछले साल की तुलना में करीब 1,735 फीसदी की वृद्धि है. गुरुवार को Wazirx की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, उनके प्लेटफॉर्म के यूजर की संख्या 10 मिलियन तक पहुंच गई है.

2021 क्रिप्टोकरेंसी का साल रहा है और खुदरा निवेशकों ने क्रिप्टो में अत्यधिक रुचि दिखाई है. एक आंकड़ों में दावा किया गया कि Google में 'स्टॉक कैसे खरीदें' की तुलना में 'बिटकॉइन कैसे खरीदें' अधिक बार सर्च किया गया. दिलचस्प बात यह है कि क्रिप्टोकरेंसी बाजार में महिलाओं का भी दबदबा जबरदस्त रहा.

बिटकॉइन की खरीद में महिलाओं का दबदबा था, Shiba Inu पुरुषों में सबसे पसंदीदा क्रिप्टो करेंसी थी. Wazirx का दावा है कि उसके प्लेटफ़ॉर्म पर महिला उपयोगकर्ताओं की संख्या में 1,000 प्रतिशत से अधिक और पुरुष उपयोगकर्ताओं की संख्या में 829 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

Wazirx के आंकड़ों के मुताबिक, उसके प्लेटफॉर्म से पिछले 6 महीने में 47 फीसदी ग्राहक जुड़े हैं. बिटकॉइन के साथ ही Shiba Inu, Doge Coin, Wazirx Token और Matic ने 2021 में Wazirx प्लेटफॉर्म पर सबसे अधिक कारोबार किया. करीब 80 फीसदी को क्रिप्टो में फायदा हुआ है. 

Advertisement

Wazirx के सीईओ निश्चल शेट्टी का कहना है कि ग्राहक मेच्योर हो रहे हैं और क्रिप्टो को एक उभरते वैकल्पिक निवेश के रूप में देख रहे हैं, क्रिप्टो के लिए एक विनियमित दृष्टिकोण की दिशा में सरकार का प्रोत्साहन भारत को क्रिप्टो में काम करने वाले अन्य विकसित देशों के साथ विश्व मानचित्र पर रखेगा.

 

Advertisement
Advertisement