scorecardresearch
 

Interest Rates Hike: इस बैंक ने दिया ग्राहकों को बड़ा तोहफा, FD पर ब्याज दरें बढ़ाईं

Bank Of Baroda Hike FD Interest Rates: अब आम जनता को एफडी पर 3 फीसदी से से 5.50 फीसदी तक, जबकि सीनियर सिटीजन को एफडी पर 3.50 फीसदी से 6.50 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा. नई दरें बुधवार 28 जुलाई से प्रभावी हो गई हैं.

Advertisement
X
बैंक ऑफ बड़ौदा ने FD पर ब्याज दरें बढ़ाईं
बैंक ऑफ बड़ौदा ने FD पर ब्याज दरें बढ़ाईं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आरबीआई की बैठक से पहले लिया बड़ा फैसला
  • 2 करोड़ से कम की एफडी पर बढाईं ब्याज दर

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में वृद्धि का ऐलान किया है. इसके तहत 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी की गई है.   

नई दरें 28 जुलाई से लागू
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर साझा की गई जानकारी के मुताबिक, बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) ने विभिन्न अवधि की एफडी (FD) के लिए ब्याज दरों को संशोधित किया है. अब आम जनता के ब्याज दरें 3 फीसदी से से 5.50 फीसदी तक, जबकि सीनियर सिटीजन (Senior Citizens) को एफडी पर 3.50 फीसदी से 6.50 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा. नई दरें बुधवार 28 जुलाई से प्रभावी हो गई हैं.

बदलाव के बाद नई दरें इस प्रकार
बदलाव के बाद नई ब्याज दरों (Interest Rates) पर बात करें तो बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने 7 दिनों से 45 दिन की अवधि ब्याज दर 2.80% से बढ़ाकर 3% कर दी है. 46 दिनों से 180 दिनों की अवधि की एफडी पर 3.70% से बढ़ाकर 4% कर दिया है. इसके अलावा 181 दिनों से 270 दिनों तक की अवधि पर ब्याज दर को 4.30 फीसदी से 35 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 4.65 फीसदी किया गया है. 

Advertisement

इन टैन्योर की एफडी पर भी फायदा
अन्य अवधि की एफडी में 271 दिनों और 1 वर्ष से कम अवधि में पूरी होने वाली एफडी पर ग्राहकों को 4.40 फीसदी के बजाय 4.65 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. 1 साल की एफडी पर दरों को 5 से बढ़ाकर 5.30 फीसदी किया गया है. वहीं एक साल से ज्यादा से दो साल तक की अवधि वाली FD पर 5.45 फीसदी, दो साल से अधिक और तीन साल तक की FD पर 5.50 फीसदी ब्याज दिया जाएगा. तीन साल से और 10 साल की अवधि की FD पर अब 5.35 से बढ़कर 5.50 फीसदी  ब्याज मिलेगा. 

RBI की बैठक से पहले तोहफा
सीनियर सिटीजन के लिए 7 दिनों और 3 वर्ष की मैच्योरिटी वाली FD पर सामान्‍य दर से 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज दिया जाएगा. इसके अलावा 3 से 5 वर्ष में पूरी होने वाले जमा पर 0.50 फीसदी के साथ 0.15 फीसदी अतिरिक्त ब्याज मिलता रहेगा. सबसे खास बात यह है कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी का तोहफा ऐसे समय में किया है, जबकि अगले हफ्ते आरबीआई (RBI) रेपो रेट (Repo Rate) पर फैसला कर सकती है. 

 

Advertisement
Advertisement