scorecardresearch
 

Anil Ambani की ये दो कंपनियां, दोनों के शेयर मचा रहे गदर, जानें वजह

Anil Ambani Stock: शेयर बाजार बीते कारोबारी दिन सोमवार को तूफानी तेजी के बीच अनिल अंबानी की कंपनियों के शेयर ने खूब गदर मचाया. रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर कारोबार के दौरान 10 फीसदी चढ़ गए.

Advertisement
X
अनिल अंबानी की कंपनियों के शेयर बने रॉकेट
अनिल अंबानी की कंपनियों के शेयर बने रॉकेट

शेयर बाजार  (Stock Market) में बीते कारोबारी दिन सोमवार को आई तूफानी तेजी के बीच मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के भाई अनिल अंबानी की दो कंपनियों के शेयरों (Anil Ambani Stocks) ने जमकर गदर मचाया और दोनों ही स्टॉक्स 10 फीसदी तक उछल गए. हम बात कर रहे हैं रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस पावर के शेयर की. एक ओर जहां Reliance Infra Share 263 रुपये पर पहुंच गया, तो वहीं Reliance Power Share 42 रुपये के पार निकल गया. आइए जानते हैं इस तेजी के पीछे की वजह...

बाजार की तेजी में उछले अनिल अंबानी के शेयर 
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर (Indo-PAK Ceasefire) के बाद शेयर बाजार में जहां एक तरफ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2975 अंक चढ़कर क्लोज हुआ, तो वहीं नेशनल स्टॉक्स का निफ्टी इंडेक्स भी 916 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ. इस बीच तमाम बड़े शेयरों के बीच देश के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (India's Richest Mukesh Ambani) के भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनियों के शेयर भी चर्चा में रहे. रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर 246 रुपये पर खुला और करीब 10 फीसदी की तेजी लेकर 263 रुपये तक जा पहुंचा. हालांकि, बाजार बंद होने पर ये 9.51% की तेजी लेकर 256.90 रुपये पर क्लोज हुआ.

16 मई को RIL Infra की बड़ी बैठक
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर में तेजी तब देखने को मिली, जबकि कंपनी ने अपनी चौथी तिमाही के नतीजों (Reliance Infra Q4 Result) के ऐलान की तारीख तय कर ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सड़कों, मेट्रो रेल और सीमेंट जैसे सेक्टर्स में काम करने वाली अनिल अंबानी की ये इंफ्रा फर्म 16 मई 2025 को कंपनी बोर्ड की बैठक होने वाली है, जिसके बाद नतीजों का ऐलान करेगी. इस बीच RIL Infra Share में आई धुआंधार तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैप उछलकर 10,130 करोड़ रुपये हो गया. 

Advertisement

अनिल अंबानी के पावर स्टॉक भी झूमा 
अनिल अंबानी की पावर कंपनी Reliance Power का शेयर भी सोमवार को तेज रफ्तार से भागता रहा. 42.40 रुपये पर खुलने के बाद ये कारोबार के दौरान 43.92 रुपये तक गया और अंत में 11.25 फीसदी की उछाल के साथ 43 रुपये पर क्लोज हुआ. शेयर में आई इस तेजी (Reliance Power Share) के चलते कंपनी का मार्केट कैपिटल भी उछलकर 17170 करोड़ रुपये हो गया.  

घाटे से मुनाफे में आई ये कंपनी
बता दें कि रिलायंस पावर के शेयर (Reliance Power Stock) में आई इस तेजी के पीछे मार्च तिमाही में कंपनी हो हुआ तगड़ा प्रॉफिट है. दरअसल, Anil Ambani की ये पावर कंपनी अब घाटे से मुनाफे में आ गई है. कंपनी ने जनवरी-मार्च 2025 की तिमाही में 126 करोड़ का जबरदस्त लाभ कमाया है, जबकि इससे एक साल पहले की समान तिमाही में इसे 397.56 करोड़ का घाटा हुआ था. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement