Adani Wilmar Upper Circuit: फेस्टिव सीजन नजदीक आते ही बाजार में तेजी आने लगी है. खासकर एफएमसीजी कंपनियों की बिक्री रफ्तार पकड़ने लगी है. इसका फायदा इन कंपनियों को शेयर बाजार में भी हो रहा है. इस कारण मंगलवार को दो दिग्गज एफएमसीजी कंपनियों पतंजलि फूड्स और अडानी समूह (Adani Group) की अडानी विल्मर (Adani Wilmar) पर अपर सर्किट (Upper Circuit) लग गया. इसके दम पर अडानी विल्मर का मार्केट कैप एक बार फिर से 01 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया.
अपर सर्किट से इतना हुआ एमकैप
अडानी विल्मर ने कल मंगलवार को कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ 738.05 रुपये पर की. यही इसका दिन का निचला स्तर भी रहा. देखते-देखते अडानी विल्मर के शेयर पर अपर सर्किट लग गया और कुछ ही देर में यह स्टॉक बीएसई (BSE) पर 4.99 फीसदी उछलकर 770.05 रुपये तक पहुंच गया. अडानी विल्मर का शेयर कल इसी स्तर पर बंद भी हुआ. इसके साथ ही फिर से कंपनी का एमकैप (Adani Wilmar MCap) 01 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया. इससे पहले 26 अप्रैल को अडानी विल्मर का एमकैप पहली बार 01 लाख करोड़ रुपये के पार निकला था, लेकिन बाद में करेक्शन की चपेट में आकर वैल्यूएशन कम हो गई थी.
इतने ऊपर तक जा चुका है विल्मर
अडानी विल्मर के शेयर फरवरी महीने में बाजार में लिस्ट हुए थे. महज 221 रुपये से शुरू हुआ सफर एक समय 878.35 रुपये तक पहुंचा था. यही अडानी विल्मर का 52-वीक हाई (Adani Wilmar All Time High) लेवल भी है, जो 28 अप्रैल 2022 को हासिल हुआ था. ऑल टाइम हाई से कंपेयर करें तो अडानी विल्मर के स्टॉक का भाव अभी 12 फीसदी से ज्यादा गिरा हुआ है. पिछले 5 सेशन में यह करीब 7 फीसदी के फायदे में है. एक महीने के हिसाब से भी यह फायदे में है और 6.25 फीसदी चढ़ा हुआ है. अभी इसका एमकैप 1,00,081 करोड़ रुपये है.
शानदार रहा है अब तक का सफर
लिस्टिंग प्राइस से तुलना करें तो यह स्टॉक 248.43 फीसदी चढ़ा हुआ है. अडानी विल्मर का शेयर 08 फरवरी को बाजार में 221 रुपये पर लिस्ट हुआ था. इसकी लिस्टिंग इश्यू प्राइस की तुलना में 3.91 फीसदी के डिस्काउंट पर हुई थी. हालांकि इसके बाद अडानी विल्मर के स्टॉक ने रिकवरी की थी और 18 फीसदी की जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ था. कंपनी ने आईपीओ के लिए 218-230 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था. हालांकि लिस्टिंग के बाद लगातार कई सेशन तक इस स्टॉक पर अपर सर्किट लगते रहा था. लिस्टिंग के बाद लगातार इसपर अपर सर्किट लगा था और शुरू के 3 दिन में ही इसने 60 फीसदी की छलांग लगा दी थी.