गौतम अडानी और मुकेश अंबानी इससे पहले टेलीकॉम और बायोगैस सेक्टर में भी आमने-सामने हो चुके हैं. अब पावर सेक्टर भी टक्कर देखने को मिल रही है. अगर रिलायंस बोली जीतने में सफल रहती है, तो पहली बार वो इस कंपनी के जरिए कोल बेस्ड पॉवर प्रोडक्शन के क्षेत्र में उतरेगी.