scorecardresearch
 

मैरीकॉम की फ्लाइट दुबई में 30 मिनट तक नहीं कर सकी लैंड, स्पाइस जेट ने ये कहा सफाई में!

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन मैरीकॉम भारतीय मुक्केबाजों की एक टीम के साथ दुबई की यात्रा पर हैं. लेकिन उन्हें दिल्ली से दुबई लेकर जा रही स्पाइस जेट की फ्लाइट को वहां 30 मिनट तक लैंड करने की मंजूरी नहीं मिली.

Advertisement
X
बॉक्सर मैरी कॉम (File Photo : Aajtak)
बॉक्सर मैरी कॉम (File Photo : Aajtak)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एशियन एलीट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेगी टीम
  • BFI ने 19 मई को ली थी टीम के लिए विशेष मंजूरी
  • UAE ने भारत से यात्रा करने वालों पर लगाया है प्रतिबंध

बॉक्सिंग की दुनिया में ढेरों खिताब जीतने वाली मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम और अन्य इंडियन बॉक्सर की एक टीम आज शनिवार को दिल्ली से दुबई के लिए रवाना हुई. लेकिन उनकी फ्लाइट को वहां पर 30 मिनट तक लैंड करने की अनुमति नहीं मिली. इस पर अब एयरलाइंस कंपनी स्पाइस जेट ने सफाई दी है.

बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेने पहुंची टीम
मैरीकॉम समेत इंडियन बॉक्सर्स की टीम दुबई में एशियन एलीट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेने पहुंची है. बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (BFI) का कहना है कि खिलाड़ियों की ओलंपिक की तैयारी के लिए यह चैंपियनशिप कॉफी अहम है.

हालांकि पहले ये चैंपियनशिप दिल्ली में आयोजित होनी थी लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते इसे पिछले महीने ही UAE शिफ्ट करने का निर्णय किया गया. हालांकि भारत अभी भी इस इवेंट का को-होस्ट है.

क्यों हुई लैंडिंग में देरी?
स्पाइसजेट की फ्लाइट SG142 ने छह क्रू मेंबर्स के साथ आज दुबई की उड़ान भरी. इसमें भारतीय बॉक्सिंग टीम के 31 सदस्य सवार थे. सूत्रों के मुताबिक किसी प्रोसीजरल मिसकम्युनिकेशन की वजह से इस बोइंग 737 एयरक्राफ्ट को दुबई में उतरने की अनुमति नहीं दी गई. बाद में संबंधित अधिकारियों और दूतावास के हस्तक्षेप के चलते 30 मिनट बाद ये फ्लाइट दुबई में लैंड कर सकी.

Advertisement

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते खाड़ी देशों ने 25 अप्रैल को भारत से अधिकतर यात्रियों के यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया था. हालांकि इसमें कुछ विशेष श्रेणियों को छूट दी गई थी. बाद में 14 मई को इस प्रतिबंध को अगले आदेश तक बढ़ा दिया गया.

BFI ने 19 मई को ली थी मंजूरी
BFI ने 19 मई को भारतीय बॉक्सिंग टीम की दुबई यात्रा के लिए UAE की सरकार से विशेष अनुमति प्राप्त की थी. इस बारे में BFI ने ट्वीट कर UAE सरकार, वहां भारत के राजदूत पवन कुमार और एशियाई बॉक्सिंग कन्फेडेरेशन के प्रमुख अनस एलोटाबिया को धन्यवाद दिया था.

कहां हुई संवाद में चूक
UAE के विदेश मंत्रालय ने 19 मई को अबूधाबी में स्थित भारतीय दूतावास को पत्र लिखकर सूचना दी थी कि भारतीय टीम के दुबई में प्रवेश करने को लेकर कोई समस्या नहीं है. चैंपियनशिप में भाग लेने आ रही टीम को सभी एहतियाती कदम और UAE सरकार द्वारा तय सभी प्रक्रियाओं का पालन करना होगा. आजतक/इंडिया टुडे टेलीविजन ने इस पत्र को देखा है.

इसे भी पढ़ें --- एअर इंडिया के डाटा में सेंध, 45 लाख यात्रियों की क्रेडिट कार्ड समेत कई जानकारियां लीक

UAE में भारतीय मिशन के सूत्रों ने आजतक/इंडिया टुडे टेलीविजन को बताया कि उन्होंने UAE के विदेश मंत्रालय के साथ कई दिन तक मिलकर काम किया था और इस विशेष अनुमति को दिलवाया था क्योंकि वे भारत से आने वाले यात्रियों को मिली छूट वाली श्रेणी में नहीं आते हैं. संभवतया मंत्रालय से मिली इस विशेष अनुमति को यहां के सिविल एविएशन मंत्रालय तक पहुंचने में कोई कन्फ्यूजन हुआ है, इसलिए फ्लाइट को लैंड करने की अनुमति देने में देर हुई.

Advertisement

स्पाइस जेट की सफाई
सुबह पहले खबर आई थी कि स्पाइस जेट ने इस विमान को मालवाहक विमान (कारगो) श्रेणी में रखा था, इसलिए उसे लैंड करने की अनुमति नहीं मिली. हालांकि स्पाइस जेट ने इससे इंकार किया है. उसके प्रवक्ता ने कहा कि ये विमान सामान्य यात्री श्रेणी में ही रखा गया था और इसके लिए पूरी कागजी कार्रवाई की गई थी. इसे विशेष अनुबंध (बबल पैक्ट) के तहत मिली छूट वाली श्रेणी में ही रखा गया. दुबई से भारतीय यात्री इसी विमान से लौटे हैं.

BFI से नहीं मिला जवाब
इस संबंध में आजतक/इंडिया टुडे टेलीविजन ने BFI से संपर्क किया लेकिन अभी तक उनका जवाब नहीं मिला है. वहीं BFI ने ट्वीट कर भारतीय टीम के सकुशल पहुंचने की सूचना दी है.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement