एयर एशिया इंडिया ने अलग-अलग राज्यों में लॉकडाउन के हिसाब से हर जगह के ग्राहकों के लिए अलग-अलग मुफ्त ट्रैवल प्लान चेंज की डेट तय की हैं. जैसे दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले ग्राहकों को 24 मई तक के लिए बुक टिकटों के ट्रैवल प्लान चेंज या टिकट रद्द करने पर शुल्क से छूट मिलेगी. पहले कंपनी ने 15 मई तक सभी को मुफ्त में ट्रैवल प्लान चेंज की सुविधा दी थी. (Photos : File)
पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन को देखते हुए एयर एशिया इंडिया की पश्चिम बंगाल को जाने वाली और वहां से आने वाली सभी फ्लाइट के ग्राहकों को 30 मई तक की बुक टिकटों के लिए ट्रैवल प्लान में चेंज करने की मुफ्त सुविधा मिलेगी. जबकि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू से आने-जाने वाली उड़ानों के लिए ये सुविधा अब 24 मई 2021 तक बढ़ गई है. पहले ये मात्र 10 मई तक थी.
स्पाइसजेट ने भी कोरोना की अनिश्चिता के बीच ग्राहकों के लिए लाया अपना ‘जीरो चेंज फी ऑफर’ बढ़ा दिया है. इस ऑफर के तहत कंपनी ग्राहकों को अब 31 मई तक बिना किसी रोकटोक के अपना यात्रा कार्यक्रम बदलने की छूट देगी. इसके तहत यात्री 5 जून तक के ट्रैवल पीरियड की डेट बदल सकते हैं. पहले ये सुविधा कंपनी ने 15 मई तक के लिए दी थी.
देश की सबसे बढ़ी एयरलाइंस IndiGo ने भी इन दोनों कंपनियों की राह पर चलते हुए अपने ग्राहकों को बिना रोक-टोक यात्रा में बदलाव की सुविधा 31 मई 2021 तक बढ़ा दी है. कंपनी ने इसे उसकी सभी घरेलू उड़ानों पर लागू किया है. इससे पहले कंपनी का ये ऑफर 30 अप्रैल तक के लिए था.
देश में कोरोना पर नियंत्रण के लिए हर राज्य अपनी-अपनी नीतियां लागू कर रहा है. इसमें लॉकडाउन से लेकर यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट की रिपोर्ट को लेकर कई तरह के नियम शामिल हैं. ऐसे में सभी यात्री समय-समय पर यात्रा नियमों में होने वाले बदलावों के लिए एयरलाइंस कंपनियों के ट्वटिर हैंडल से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा हाल में देश के पश्चिमी इलाके में आए Cyclone Tauktae के चलते भी कई राज्यों में यात्राएं प्रभावित हुई हैं. इसकी जानकारी भी कंपनियां ट्विटर पर साझा कर रही हैं और कंपनियां यात्रियों को यात्रा से पहले जानकारी जुटाने की सलाह भी देती हैं.