बिहार में चुनावी परिणामों के बाद भाजपा जल्द ही अपने विधानमंडल दल का नेता चुनने के लिए बैठक आयोजित करेगी. यह बैठक प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में होगी जिसमें केंद्र सरकार के पर्यवेक्षक भी भाग लेंगे. बैठक के बाद नेता, उपनेता और उपमुख्यमंत्रियों के नामों की घोषणा की जाएगी, जो बिहार की राजनीति में नए गठबंधन के तहत महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आएगी. भाजपा और जदयू का यह नया गठबंधन राज्य की सियासत में बड़ी भूमिका निभाने वाला है और आने वाले समय में इसकी रणनीतियां और फैसले मायने रखेंगे.