बिहार की नई नीतीश सरकार में बीजेपी कोटे से 14 मंत्री शपथ लेंगे. इनमें डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंगल पाण्डेय और नितिन नवीन ऐसे नेता हैं जो पिछली सरकार में भी मंत्री रहे. बाकी सभी मंत्री नए चेहरे हैं, जिनमें रामकृपाल यादव और संजय टाइगर भी शामिल हैं. नई सरकार में बीजेपी की महिला मंत्री भी होंगी, जैसे श्रेयसी सिंह और रमा निषाद. इसके अलावा जेडीयू के कोटे से आठ मंत्री, एलजेपीआर, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के एक-एक मंत्री होंगे.