बिहार में भूमि सर्वेक्षण अनिश्चितकाल के लिए टल गया है. सरकार ने नई नियमावली को मंजूरी दे दी है, जिससे सर्वेक्षण कार्य कम से कम दो साल और आगे बढ़ गया है. यह फैसला लाखों लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है, जो पहले ही मौजूदा सर्वेक्षण प्रक्रिया की गड़बड़ियों से जूझ रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले अधिकारियों से सर्वेक्षण जल्द पूरा करने की अपील की थी, लेकिन अब सरकार ने यू-टर्न ले लिया है.