scorecardresearch
 

Bihar: कर्ज में डूबी महिला ने की खुदकुशी, गुस्साए लोगों ने जमकर किया हंगामा

मृतक महिला के नाम पर तीन सहायता समूह से 5 लाख का लोन उठाया गया था. गायत्री देवी नाम की महिला ने मृतका शर्मिला देवी को लालच दिया था कि लोन की राशि वो खुद रख लेगी, किश्त भी जमा कर देगी. बदले में 10 फीसद ब्याज देने को कहा था.

Advertisement
X
महिला की खुदकुशी के बाद लोगों ने किया हंगामा
महिला की खुदकुशी के बाद लोगों ने किया हंगामा

बिहार के समस्तीपुर से दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां कर्ज में डूबी महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. इस घटना से गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करी. 

बता दें, मृतका के महिला के नाम पर तीन सहायता समूह से 5 लाख का लोन उठाया गया था. गायत्री देवी नाम की महिला ने मृतका शर्मिला देवी को लालच दिया था कि लोन की राशि वो खुद रख लेगी, किश्त भी जमा कर देगी. बदले में 10 फीसद ब्याज देने को कहा था.

महिला ने जहर खाकर दी जान

बताया जा रहा है कि मंगलवार को गायत्री देवी और पूजा देवी, शर्मिला के घर आईं और कर्ज ना चुका पाने के लिए अपमानित किया. जिसके बाद शर्मिला ने जगह खाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है. 

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

गायत्री ने एक साल पहले लोन लिया था 2 महीने किश्त जमा करने के बाद बंद कर दी. पुलिस ने आरोपी महिला और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके अलावा पुलिस के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देने के मामलें में 25 नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. राजा सहनी नाम के एक शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. 

Advertisement

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement