बिहार के गोपालगंज शहर के मौनिया चौक के पास हत्या के मामले में फरार एक अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम पहुंची. इस दौरान अपराधी ने चाकू से पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. वारदात में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हालांकि, इस दौरान अपराधी फरार होने में कामयाब नहीं हो सका. टीम में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने अपराधी को दौड़ाकर धर दबोचा. घायल पुलिसकर्मी अभिषेक कुमार और महम्मदपुर थाने के चौकीदार छोटेलाल राय को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें- जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए खरीदा कट्टा, इंजीनियरिंग का छात्र गिरफ्तार
इस घटना के दौरान कुछ समय तक अफरा-तफरी मच गई थी. घायल पुलिसकर्मी अभिषेक कुमार का कहना है कि महम्मदपुर थाना क्षेत्र के हत्याकांड के मामले में फरार एक अभियुक्त शहर में घूम रहा था. इसी दौरान महम्मदपुर थाना पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची, जिसके सहयोग के लिए नगर थाने के पुलिसकर्मी शामिल थे.
उस अपराधी को जैसे ही दबोचा गया, वैसे ही उसने पुलिस पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में मैं और महम्मदपुर थाने के चौकीदार घायल हो गए. हालांकि, मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने आरोपी का पीछा करके उसे धर दबोचा.
आरोपी के खिलाफ दर्ज हैं कई आपराधिक मामले- एसडीपीओ
मामले में गोपालगंज के एसडीपीओ प्रांजल ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की हत्या के मामले में फरार एक आरोपी पुरानी बाजार रोड स्थित वकलतखाना पहुंचा है. इसी बीच उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया.
इसी बीच पुलिस उसे लेकर थाना जाने लगी, तभी बदमाश ने अपनी जेब से चाकू निकालकर महम्मदपुर थाना के चौकीदार छोटेलाल राय के पेट पर वार कर दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. इस दौरान मौके का फायदा उठाकर वह फरार होने लगा, तभी सामने से सिपाही अभिषेक और अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की.
इसके बाद सिपाही अभिषेक के हाथ में चाकू लग गई, जिससे वह भी जख्मी हो गया. तभी बदमाश ने फिर से फरार होने की कोशिश की. मगर, अन्य पुलिसकर्मी ने तत्परता दिखाते हुए मौनिया चौक से उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. इसे प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है.