बिहार में तिरहुत विधान परिषद उपचुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में बगावत देखी जा रही है. इस उपचुनाव के लिए एनडीए के अंदर जेडीयू के कोटे में सीट गई है. जेडीयू के विधान पार्षद रहे देवेश चंद्र ठाकुर के सीतामढ़ी से सांसद बनने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. तिरहुत विधान परिषद उपचुनाव के लिए जेडीयू ने अभिषेक झा को एनडीए कोटे से उम्मीदवार बनाया है.
इसी सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता राकेश रौशन ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. एलजेपीआरवी ने इसे पार्टी विरोधी गतिविधि मानते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश रौशन को कारण बताओ नोटिस जारी किया और उनसे दो दिन के अंदर जवाब मांगा था. तिरहुत विधान परिषद उपचुनाव लड़ने का फैसला कर चुके राकेश रौशन ने LJPRV के कारण बताओ नोटिस का जवाब पार्टी से इस्तीफा देकर दिया है.
सेवा में,
— Rakesh Raushan (@rakeshiraushan) November 2, 2024
श्री चिराग पासवान जी
अध्यक्ष, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)
नई दिल्ली
विषय: पार्टी के प्राथमिक सदस्यता एवं पद से त्यागपत्र
माननीय चिराग जी,
आशा है कि आप स्वस्थ और कुशल होंगे। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उपाध्यक्ष एवं आईटी सेल के संस्थापक अध्यक्ष के रूप में कार्य… pic.twitter.com/nNqqtsuvU6
उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को अपना इस्तीफा भेजा है. चिराग पासवान की पार्टी जेडीयू और बीजेपी के साथ एनडीए में है. अब राकेश रोशन निर्दलीय तिरहुत विधान परिषद उपचुनाव लड़ने के मूड में हैं. ऐसे में जेडीयू, आरजेडी और राकेश रोशन के बीच दिलचस्प लड़ाई होना तय माना जा रहा है. महागठबंधन की ओर से आरजेडी ने गोपी किशन को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि महागठबंधन में कांग्रेस, राजद के अलावा वामदल शामिल हैं.
राकेश रोशन ने एलजेपीआरवी से 2020 में राघोपुर विधानसभा से चुनाव लड़ा था. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ लड़ने वाले राकेश रोशन को करीब 25 हजार वोट मिले थे. वह उत्तर बिहार की राजनीति में बड़े नाम रहे दिवंगत बृजनाथी सिंह के बेटे हैं और छात्र जीवन से ही एलजेपी से जुड़े रहे हैं. उन्होंने इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, 'बीते लोकसभा चुनाव में भैया (चिराग पासवान) ने हमें वैशाली से टिकट देने का वादा किया था. हम चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुके थे, लेकिन टिकट नहीं मिला. अब तैयारी किए थे तो चुनाव लड़ रहे हैं. जनता का दबाव है.'