scorecardresearch
 

'मैंने लॉरेंस बिश्नोई का नेटवर्क खत्म करने की बात कही थी', दो टके वाले बयान पर धमकी के बाद पप्पू यादव की सफाई

पप्पू यादव ने धमकी मिलने के बाद लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का अपराधी बताने वाले बयान पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मेरी किसी को कोई निजी दुश्मनी नहीं है. मैंने अपने ट्वीट में एक नेटवर्क को खत्म करने की बात की थी.

Advertisement
X
लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का अपराधी बताने वाले बयान पर पप्पू यादव की सफाई
लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का अपराधी बताने वाले बयान पर पप्पू यादव की सफाई

Pappu Yadav Life Threat: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का अपराधी बता दिया था. पप्पू यादव ने कहा था कि अगर कानून इजाजत देगा तो 24 घंटे के अंदर वो लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर देंगे. उनके इस बयान के बाद उन्हें अलग-अलग नंबरों से कई बार जान से मारने की धमकी मिल गई है, जिसके बाद अब उन्होंने अपने दो टके वाले बयान पर सफाई भी दी है.  

पप्पू यादव ने आजतक से बात करते हुए कहा कि जब देश में कोई नेटवर्क सरकार, शासन और प्रशासन से बड़ा हो जाए तो फिर देश खतरे में पड़ जाता है. ऐसे देश में रहने-जीने का कोई औचित्य नहीं बचता है. मैंने कहा था कि अगर कानून इजाजत दे तो ऐसे नेटवर्क खत्म किए जा सकते हैं. मैंने नेटवर्क खत्म करने की बात कही थी, मेरी किसी से निजी दुश्मनी नहीं है.  

'24 घंटे में इस दो टके का नेटवर्क खत्म कर दूंगा...', बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद लॉरेंस बिश्नोई को पप्पू यादव ने दी खुली चुनौती

उन्होंने आगे कहा, मेरे इसी ट्वीट के बाद अलग-अलग जगहों से धमकी दी गई. हमें किसी की निजी जिंदगी से कोई मतलब नहीं. जब कोई कहीं से बैठकर कहे, मैं इसे मारूंगा, उसे मारूंगा तो मुझे लगा कि मैं भी आज मूकदर्शक बना रहूंगा तो आने वाली पीढ़ी मुझसे पूछेंगी कि उस समय आप क्या कर रहे थे. आपने इसको लेकर क्या कहा था. 

Advertisement

गैंगस्टर की धमकी, सांसद की चुनौती और लठ... सलमान-लॉरेंस की दुश्मनी के बीच पप्पू यादव कैसे आ गए?

पप्पू यादव ने बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सुरक्षा मांगी है. इसके अलावा उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने की कोशिश की, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो सकी. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए उन्होंने बिहार के डीजीपी, आईजी, कई एसपी से मुलाकात की, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन मिला, सिक्योरिटी नहीं. 

सलमान को आपने दिया आश्वासन तो आपको ही मिलने लग गई धमकी?

पप्पू यादव से जब पूछा गया कि आपने एक्टर सलमान खान से कहा था कि डरने की जरूरत नहीं है, मैं हूं ना और अब आपको ही धमकी मिलने लगी है. इस पर उन्होंने कहा, "मैंने ये बात जरूर कही कि इस देश में आपको डरने की जरूरत नहीं है. जहां तक सुरक्षा का सवाल है मुझे पहले भी सुरक्षा मिली हुई थी. हम शराब माफिया, बालू माफिया, मेडिकल माफिया के खिलाफ लगातार बोल रहे थे. बावजूद इसके मुझे सुरक्षा नहीं मिली. मेरे पास कोई सुरक्षा नहीं है, जबकि कंगना जी से लेकर सत्ता में बैठे लोगों को जेड प्लस सिक्योरिटी मिल गई. अब तो मैंने गृहमंत्रालय को चिट्ठी लिख दी है कि सुरक्षा लौटा दीजिए."

Advertisement

'कभी भी मेरी हत्या हो सकती है...,' लॉरेंस गैंग की धमकी के बाद पप्पू यादव ने गृह मंत्रालय को लिखी चिट्ठी

गृहमंत्री को लिख दिया- मेरी सिक्योरिटी वापस ले लो

उन्होंने बताया कि मुंबई जाने से पहले मैंने सुरक्षा के लिए गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखी थी, लेकिन अब मैंने चिट्ठी लिख दी है कि मेरी सुरक्षा वापस ले लीजिए. यदि मुझे सुरक्षा की जरूरत नहीं है. इस देश के सियासत के नाम पर गुंडई करने वालों को सिक्योरिटी मिल जाती है, लेकिन एक व्यक्ति को मलेशिया से लेकर कनाडा तक से धमकी दी जा रही है. उसे सिक्योरिटी नहीं मिलती. मैंने पूरा घटनाक्रम बताकर सुरक्षा के लिए मांग की थी. जब मुझे सुरक्षा नहीं मिली तो मैंने गृहमंत्री को लिख दिया कि वापस ले लो.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement