scorecardresearch
 

बिहार: गर्मी के प्रकोप के बीच लू की एंट्री, इस जिले में 40 डिग्री तक पारा, जानें पटना के मौसम का हाल

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आने वाले दिनों में बिहार के अधिकांश हिस्सों में तापमान और भी बढ़ने के आसार है. वहीं, बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. आइए जानते हैं राज्य से मौसम पर क्या है IMD का पूरा अपडेट.

Advertisement
X
Bihar Weather Update
Bihar Weather Update

बिहार में अभी से गर्मी का सितम देखने को मिल रहा है. राज्य के कई हिस्सों में पारा अभी से 40 डिग्री तक पहुंच गया है. वहीं, कई इलाकों में लू की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो आने वाले दिनों में बिहार के अधिकांश हिस्सों में तापमान और भी बढ़ने के आसार है

मौसम विभाग ने बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा बिहार के वैशाली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर पहुंच गया और यह राज्य का सबसे गर्म शहर रहा.  

पटना का मौसम
बिहार की राजधानी में भी गर्मी का प्रकोप जारी है. तेज धूप की वजह से दिन के तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि आने वाले दिनों में पटना के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते पटना का अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 21 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. 

कितना रहेगा पटना का तापमान?
IMD का अनुमान
 

बिहार के अलग-अलग जिलों के मौसम का हाल
आईएमडी के अनुसार, औरंगाबाद का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस, बेगुसराय का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

जबकि गया में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस, मधुबनी में अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस, नवादा में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और सुपौल में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement