scorecardresearch
 

पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, ईमेल मिलने के बाद चला सर्च ऑपरेशन

बिहार में पटना सिविल कोर्ट को एक ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जिससे हड़कंप मच गया. मेल में कोर्ट परिसर में आरडीएक्स जैसे विस्फोटक होने और बिल्डिंग को उड़ाने की बात कही गई थी. सूचना मिलते ही पुलिस, डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते ने पूरे कोर्ट परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया, हालांकि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.

Advertisement
X
कोर्ट परिसर में जांच करती टीम. (Screengrab)
कोर्ट परिसर में जांच करती टीम. (Screengrab)

बिहार की राजधानी पटना में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला. धमकी मिलते ही पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम हरकत में आई और कोर्ट परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया गया. हालांकि इस दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.

जानकारी के अनुसार, 25 अप्रैल को पटना सिविल कोर्ट की मेल आईडी पर एक धमकी भरा ईमेल आया, जिसमें कोर्ट परिसर में बम और आरडीएक्स रखे होने की बात कही गई थी. मेल में यह भी लिखा गया था कि बिल्डिंग को उड़ा दिया जाएगा. इस ईमेल के सामने आते ही पटना पुलिस के आला अफसरों की टीम मौके पर पहुंच गई और तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया.

पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, ईमेल मिलने के बाद चला सर्च ऑपरेशन

पुलिस ने सिविल कोर्ट के तीनों गेटों की सुरक्षा बढ़ा दी. डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते की मदद से पूरे कोर्ट परिसर की बारीकी से तलाशी ली गई. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही और किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जांच की गई.

यह भी पढ़ें: राजधानी दिल्ली के स्कूल को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, घर वापस भेजे गए बच्चे

Advertisement

करीब चार घंटे तक सर्च ऑपरेशन चला, जिसमें टाउन एएसपी दीक्षा और पीरबहोर थाने की पुलिस टीम शामिल रही. हालांकि, इस पूरे अभियान के दौरान कोर्ट परिसर में किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला.  

टाउन एएसपी दीक्षा ने बताया कि सिविल कोर्ट के मेल पर एक धमकी भरा मेल मिला था, जिसमें बम रखे होने की बात कही गई थी. इस सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी और सर्च ऑपरेशन चलाया गया. अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, लेकिन हम पूरी सतर्कता बरत रहे हैं. मेल किसने और कहां से भेजा, इसकी जांच की जा रही है और आईपी एड्रेस ट्रेस किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर एंगल से जांच कर रही है. आईपी एड्रेस की मदद से मेल भेजने वाले की पहचान की कोशिश जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement