बिहार के पूर्णिया में टेटमा गांव में टोना-टोटका के शक में एक ही परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से हत्या और फिर उनके शवों को जलाने की घटना ने पूरे बिहार को झकझोर कर रख दिया है. घटना रविवार रात की बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है.
डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (पूर्णिया) प्रमोद कुमार मंडल के मुताबिक, शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि मृतकों को जादू-टोना करने के संदेह में पहले मारा गया और फिर शवों को एक झाड़ी में जलाया गया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टेटमा गांव की है.
सीएम नीतीश पर बरसे तेजस्वी
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस दर्दनाक वारदात के बाद विपक्षी दलों ने सरकार पर हमला बोल दिया है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'पूर्णिया में एक ही परिवार के पांच लोगों को मारकर जला दिया गया, डीके टैक्स के कारण बिहार में अराजकता चरम पर है, डीजीपी और मुख्य सचिव बेबस हैं. कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है.'
तेजस्वी ने यह भी कहा कि दो दिन पहले सिवान में तीन लोगों की हत्या हुई, बक्सर और भोजपुर में भी हत्याएं हुईं. अपराधी सक्रिय हैं और मुख्यमंत्री निष्क्रिय. डीके ही असली बॉस है और मजे में है.' हालांकि तेजस्वी यादव बार-बार 'डीके टैक्स' का जिक्र करते हैं, लेकिन उन्होंने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि इसका मतलब क्या है.
पांच हत्याओं की जांच में जुटी पुलिस
वहीं, भाकपा माले के बिहार राज्य सचिव कुणाल ने भी इस घटना की निंदा की और कहा कि यह घटना राज्य में कानून-व्यवस्था की विफलता को उजागर करती है. उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार दलितों और गरीबों के खिलाफ है और आने वाले विधानसभा चुनावों में जनता इसका जवाब देगी. वहीं पूर्णिया पुलिस एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के मामले की गहन जांच कर रही है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.