बेतिया के लौरिया बंदोबस्त कार्यालय में मंगलवार को जमीन मालिकों का गुस्सा फूट पड़ा. जहां बंदोबस्त सर्वे में धांधली का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने जमकर बवाल काटा. इस दौरान महिला कानूनगो से महिलाओं ने धक्का-मुक्की भी की. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ग्रामीणों का आरोप है कि उनकी पुश्तैनी जमीन, जिस पर वे वर्षों से खेती करते आ रहे हैं उसे सर्वे के दौरान किसी अन्य व्यक्ति के नाम दर्ज कर दिया गया है. इसकी शिकायत वे अंचल, जिलाधिकारी से लेकर भूमि राजस्व मंत्री तक को कई बार दे चुके हैं, लेकिन अब तक इस पर कार्रवाई नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें: लेखपाल से घूस में मिले नोट हेड कॉन्स्टेबल ने बदल दिए, कोर्ट में बोला- थाने में रखे रुपये चूहों ने कुतर दिए
हालांकि, इसी मामले की जांच के लिए बंदोबस्त भू-अभिलेख पटना से तीन सदस्यीय टीम लौरिया पहुंची थी. लेकिन टीम के पहुंचते ही नाराज जमीन मालिकों ने उन्हें घेर लिया और महिला कानूनगो से हाथापाई शुरू कर दी. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अधिकारियों से कैसे धक्का-मुक्की हो रही है.
इसकी सूचना लगते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और लोगों को शांत कराया. इसके बाद अधिकारियों को वहां से बाहर निकाला. इस संबंध में जांच टीम के सदस्य पंकज कुमार ने कहा कि मामले की गहराई से जांच की जाएगी और रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को सौंपी जाएगी.
पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा महिला कानूनगो से धक्का-मुक्की का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची थी. हालांकि मामले में अभी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.