scorecardresearch
 

राजगीर स्पोर्ट्स एकेडमी में 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025' की तैयारी पूरी, सीएम नीतीश ने लिया जायजा

बिहार में 4 मई से शुरू होने वाले 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025' की तैयारी का जायजा लेने सीएम नीतीश कुमार राजगीर पहुंचे. उन्होंने स्पोर्ट्स अकादमी और स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में नव-निर्मित खेल सुविधाओं का शुभारंभ किया. सीएम ने इनडोर बास्केटबॉल, हैंडबॉल और वॉलीबॉल कोर्ट को देखा और पहले से बने टेनिस कोर्ट और हॉकी प्रैक्टिस टर्फ का भी निरीक्षण किया.

Advertisement
X
सीएम नीतीश ने खेल सुविधाओं का लिया जायजा
सीएम नीतीश ने खेल सुविधाओं का लिया जायजा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को नालंदा जिले के राजगीर स्थित स्पोर्ट्स अकादमी और स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में नव-निर्मित खेल सुविधाओं का उद्घाटन किया और आगामी 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025' की तैयारियों की समीक्षा की.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री कार्यालय ने बयान जारी कर बताया कि, राजगीर में बनी नई सुविधाओं में इनडोर बास्केटबॉल, हैंडबॉल और वॉलीबॉल कोर्ट शामिल हैं. उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने पहले से निर्मित कोर्ट और हॉकी प्रैक्टिस टर्फ का भी निरीक्षण किया और खिलाड़ियों से संवाद किया. उन्होंने खेल अकादमी में लड़के और लड़कियों के होस्टलों में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी भी ली.

बिहार में पहली बार आयोजित हो रहे 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025' की 7वीं संस्करण 4 मई से 15 मई के बीच पांच स्थानों—पटना, राजगीर (नालंदा), गया, भागलपुर और बेगूसराय में आयोजित किए जाएंगे. इसमें देशभर के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों से करीब 10,000 खिलाड़ी, प्रशिक्षक, सपोर्ट स्टाफ और तकनीकी विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे. प्रतियोगिता में कुल 27 तरह के मुकाबले होंगे.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस आयोजन को पूरी तैयारी और व्यवस्था के साथ सफल बनाया जाए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 मई को वर्चुअल माध्यम से खेलों का उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे.

खेलों के उद्घाटन और समापन समारोह का आयोजन पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा. राज्य सरकार द्वारा जारी सूचना के अनुसार, सभी खेल स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. बिहार के खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव बी. राजेन्द्र, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्र शंकरण, एडीजीपी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का दौरा कर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया.

कॉम्प्लेक्स तक पहुंचने वाले सभी मार्गों पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे ताकि खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और दर्शकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. ट्रैफिक व्यवस्था की भी समीक्षा की गई है और संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement