scorecardresearch
 

तांत्रिक की पीट-पीटकर हत्या, शव को नदी किनारे मिट्टी में दफनाया, गुस्साए परिजनों ने किया घेराव

बिहार के खगड़िया में एक तांत्रिक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इसके बाद शव को नदी किनारे मिट्टी में दफना दिया गया. भोज के विवाद से शुरू हुई कहासुनी हिंसक रूप ले बैठी और बुजुर्ग तांत्रिक की जान ले ली गई. शव मिलने से पहले आक्रोशित परिजनों ने पुलिस वाहन का घेराव कर जमकर हंगामा किया. पुलिस ने एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
घटना के बाद जांच करने पहुंची पुलिस. (Screengrab)
घटना के बाद जांच करने पहुंची पुलिस. (Screengrab)

बिहार के खगड़िया जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां अलौली थाना क्षेत्र के रत्नहा गांव में एक बुजुर्ग तांत्रिक ऐतवारी सदा की बेरहमी से लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इसके बाद शव को नदी किनारे गड्ढा खोदकर दफना दिया गया. जब ये पूरा मामला सामने आया तो घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.

मृतक के परिजनों के अनुसार, बुधवार रात गांव में भोज के विवाद के दौरान कुछ लोगों से तांत्रिक ऐतवारी सदा की कहासुनी हुई थी, जो देखते ही देखते हिंसा में बदल गई. आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने तांत्रिक को बुरी तरह पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद गुरुवार की रात को वह अपने घर से लापता हो गया. परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.

यह भी पढ़ें: MBBS के छात्र ने हॉस्टल की इमारत से कूदकर की आत्महत्या, जबलपुर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में हड़कंप

शुक्रवार को सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांव से लगभग तीन किलोमीटर दूर नदी किनारे मिट्टी खोदकर शव को बरामद किया. शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. उन्होंने आक्रोश में आकर पुलिस वाहन का घेराव कर लिया और जमकर हंगामा किया. हालांकि, मौके पर पहुंचे एसडीपीओ संजय कुमार ने स्थिति को संभाला और लोगों को शांत किया.

Advertisement

घटना के बाद मृतक के पुत्र ने बयान में कहा कि गांव के ही कुछ लोगों ने मेरे पिता को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला और फिर शव को छुपाने के लिए मिट्टी में दफना दिया. एसपी कार्यालय से जारी प्रेस नोट के अनुसार, इस मामले में अलौली थाना में कुल 12 नामजद और 5 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने अब तक एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement