scorecardresearch
 

लोकतंत्र के इतिहास में पहली बार विपक्ष के सभी सांसदों को किया गया निष्कासित... RJD नेता शिवानंद तिवारी ने साधा निशाना

RJD नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब विपक्ष के सभी सांसदों को निष्कासित कर दिया गया. लोकतंत्र के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र संकट में है. संसद में घुसने वाले भगत सिंह को मानने वाले लोग थे.

Advertisement
X
RJD नेता शिवानंद तिवारी.
RJD नेता शिवानंद तिवारी.

राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने संसद से 144 सांसदों के निष्कासित किए जाने पर कहा कि लोकतंत्र संकट में है. दुनिया के लोकतंत्र में ऐसा कभी नहीं हुआ कि पूरे विपक्ष को बाहर निकाल दिया जाए. संसद की सुरक्षा को लेकर विपक्ष संसद में चर्चा चाहता था. सता पक्ष के नेता संसद के अंदर कुछ नहीं बोलते हैं, बल्कि बाहर चर्चा करते हैं. शिवानंद तिवारी कैमूर जिले के भभुआ में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे.

शिवानंद तिवारी ने कहा कि जिन लोगों ने सुरक्षा में सेंध लगाई, वह काफी पढ़े लिखे डिग्रीधारी बेरोजगार थे. जो इनका मुखिया ललित झा था, उसके घर दरभंगा में पोस्टर लगा है कि वह क्रांतिकारी योद्धा था. वह भगत सिंह को मानने वाले थे. पूरी जमात भगत सिंह के नाम पर एकत्रित हुई थी. ऐसा नहीं कि पाकिस्तान के याहिया खान और नवाज शरीफ के नाम पर लोग इकट्ठा हुए थे. संसद के बाहर कल्याण बनर्जी उपराष्ट्रपति की नकल कर रहे थे, जो छोटी घटना थी.

लोकतंत्र के इतिहास में पहली बार विपक्ष के सभी सांसदों को किया गया निष्कासित... RJD नेता शिवानंद तिवारी ने साधा निशाना
लोगों के साथ मौजूद आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी.

आरजेडी नेता ने कहा कि उपराष्ट्रपति कौन हैं, उनकी पृष्ठभूमि आखिर क्या है. जब बंगाल में गवर्नर थे, तब उनका ट्विटर हैंडल मुख्यमंत्री ने बंद कर दिया था. उनके अनाप शनाप बोलने से बीजेपी ने खुश होकर उन्हें उप राष्ट्रपति बना दिया. जिस नेता से नरेंद्र मोदी डरते हैं, उसके पास ही ईडी जा रही है.

Advertisement

तिवारी बोले- हम लोगों को मक्खन लगाना नहीं आता

शिवानंद तिवारी ने कहा कि एक दौर है, जिसमें मक्खन का जमाना है. लोग लगा रहे हैं. हम लोगों को मक्खन लगाना आता नहीं है, इसलिए हम लोग किनारे फेंके जाते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में न कोई अतीक अहमद है और न ही मुख्तार अंसारी जैसा डॉन है. अपराधी सब जगह हैं. उसका सबसे बड़ा कारण है बेरोजगारी. मॉल में सामान पड़ा हुआ है, लेकिन युवाओं के पास पैसे नहीं हैं. वह ललचाई नजरों से देखते हैं. बिहार में नौजवान अपनी लड़की दोस्त के लिए मोबाइल फोन छीन छीनकर गिफ्ट कर रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement